उत्तराखंड
Weather Update: उत्तराखंड में अगले 72 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने की ये अपील…
देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का कहर कम होते नहीं दिख रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश में आठ सितम्बर तक देहरादून सहित कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अलर्ट के बाद देहरादून में बारिश का दौर शुरू हो गया है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार व मंगलवार को राज्य के सभी पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।आठ को भी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश व तीव्र बौछार का येलो अलर्ट रहेगा। बारिश के येलो अलर्ट के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है ।
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 8 सितंबर तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। दून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ सकती है। 8 सितंबर को भी बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में तेज बौछारें पड़ सकती हैं। इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने का अनुमान है। वहीं मौसम विभाग ने अपील की है कि खराब मौसम में पहाड़ी इलाकों की यात्रा करने से बचें। जितना संभव हो सुरक्षित जगहों पर रहें।
गौरतलब है कि पहाड़ में लगातार जारी बारिश से कई जिलों में आपदा जैसे हालात बने हुए हैं। नदियां-गदेरे उफान पर हैं, प्रदेश के कई क्षेत्रों में बादल फटने की घटनाएं हुई हैं, जिनमें भारी जनहानि हुई। सैकड़ों सड़कें बंद हैं। गांवों तक जरूरत का सामान नहीं पहुंच रहा। मैदानों में जलभराव से दिक्कतें बढ़ गई हैं। इस बीच मौसम विभाग ने एक चिंता बढ़ाने वाली बात कही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें