उत्तराखंड
Uttarakhand News: विरेंद्र दत्त सेमवाल ने किया इस कार्यक्रम का उद्घाटन, एनएसएस स्वयंसेवकों के प्रयासों को सराहा…
Uttarakhand News: युवा छात्रों के व्यक्तित्व और चरित्र के विकास के लिए कार्यक्रम किए जा रहे है। इसी कड़ी में अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय, गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ये कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चार ने विकसित भारत के एनएसएस की भूमिका पर आयोजित किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विरेंद्र दत्त सेमवाल ने किया। कार्यक्रम विकसित भारत पर केंद्रित था जिसमे प्रबुद्ध जनों के व्याख्यान आयोजित किए गए। तो वहीं कार्यक्रम अधिकारी डॉ मयंक पोखरियाल ने स्वयंसेवको को विकसित भारत की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए मुख्य अतिथि विरेंद्र दत्त सेमवाल ने छात्रों को विकसित भारत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वाहन किया, साथ ही उत्तराखंड में स्वदेशी तकनीकी के माध्यम से विभिन्न उत्पादों की जानकारी को भी साझा किया।
उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक समुदाय सेवा के माध्यम से 1969 में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की शुरूआत हुई थी। पहले इसे 37 विश्वविद्यालयों में शुरू किया गया था जिसमें लगभग 40,000 स्वयंसेवियों को शामिल किया गया। हालांकि, समय बीतने के साथ-साथ अखिल भारतीय कार्यक्रम बन गया। एनएसएस के अंतर्गत आने वाले शैक्षणिक संस्थानों की संख्या में प्रतिवर्ष बढ़ोत्तरी हो रही है। एनएसएस इकाईयां शिक्षा और साक्षरता, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और पोषण, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक सेवा कार्यक्रम, महिलाओं की स्थिति में सुधार, उत्पादन उन्मुख कार्यक्रम, आपदा राहत तथा पुनर्वास संबंधी कार्यक्रम, सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अभियान, डिजिटल भारत, कौशल भारत, योग इत्यादि जैसे प्रमुख कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता पैदा करने का काम कर रही है।
कार्य़क्रम में संकायाध्यक्ष डॉ सुनील पंवार ने एनएसएस छात्रों को तकनीकी का बेहतर उपयोग करते हुए विकसित भारत निर्माण के लिए सहयोग देने का आह्वाहन किया। डॉ सुयश भारद्वाज ने उन्नत भारत अभियान का जिक्र करते हुए एनएसएस स्वयंसेवकों के प्रयासों को सराहा। डॉ एमo एमo तिवारी ने एनएसएस के स्वयंसेवकों को विकसित भारत के विभिन्न आयामों पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। वहीं खेल प्रभारी डॉ० धर्मेंद्र बालियान ने खेल भावना का जिक्र करते हुए देश सेवा में एकजुट रहने का आह्वाहन किया। कुलपति प्रो० सोमदेव शतांशु एवम कुलसचिव प्रो० सुनील कुमार ने सफल कार्यक्रम के लिए इकाई एवम संकाय को बधाई दी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”
धामी का संकल्प – “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु”

















Subscribe Our channel




