उत्तराखंड
Virat Anushka: पत्नी संग उत्तराखंड में यहां पहुंचे विराट कोहली, किया ऐसा काम फैंस बोले-शतक पक्का…
विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ इन दिनों उत्तराखंड पहुंचे हुए है। यहां परिवार के साथ घुमते हुए वह सोमवार को ऋषिकेश के स्वामी दयानंद गिरि आश्रम पहुंच गए।सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें विराट-अनुष्का आश्रम में दर्शन करते दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने मंगलवार को यहां संतों के लिए भंडारा भी रखा। जिसके बाद से फैंस भी कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा विगत 26 जनवरी से उत्तराखंड में हैं और किसी को कानों कान तक खबर नहीं हुई। सोमवार को देर शाम विराट कोहली, पत्नी, बेटी और मां के साथ ऋषिकेश के दयानंद आश्रम पहुंचे थे। वह यहां अपनी मां सरोज कोहली और पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती के ऋषिकेश स्थित आश्रम में पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि आश्रम में उन्होंने गुरु की समाधि पर पुष्प अर्पित कर 20 मिनट तक ध्यान लगाया। इस दौरान जहां संतों के लिए भंडारा भी रखा। वहीं कोहली के उत्तराखंड में दर्शन की फोटो सामने आने के बाद फैंस शतक की बात कह रहे हैं। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 9 फरवरी 2023 से शुरू हो रही है और इस सीरीज में सभी को भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से काफी उम्मीदें हैं। कोहली ने भी इसी के चलते इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन के लिए मां गंगा का आशीर्वाद लिया।
बताया जा रहा है कि विराट 26 जनवरी को अनुष्का शर्मा के साथ ऋषिकेश के रिसार्ट में पहुंचे थे। दोनों 29 जनवरी तक रिसार्ट में रहे। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले विराट-अनुष्का बेटी वामिका के साथ वृंदावन स्थित नीम करोली बाबा के आश्रम पहुंचे थे। हालांकि, ऋषिकेश ट्रिप की तस्वीरों में दोनों के साथ वामिका नजर नहीं आ रही हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हरकीपैड़ी मार्ग का किया जाएगा सौन्दर्यीकरण, प्रवेश मार्ग पर बनेगा भव्य द्वार
BREAKING: देहरादून में गैंगस्टर अतीक के घर पर चला बुलडोजर, इस मामले में हुई कार्रवाई…
देहरादून में बहन संग खेल रहे बच्चे के गले में फंसा कुत्ते का पट्टा, दम घुटने से हुई मौत
Uttarakhand News: पेंशनधारकों के लिए बड़ी खबर, ये सार्वजनिक नोटिस हुआ जारी…
BREAKING: उत्तराखंड के इन तीन मंदिरों में ड्रेस कोड लागू, मंदिर प्रबंधन ने की ये अपील…
