उत्तराखंड
बड़ी खबरः विजिलेंस की रडार में IAS राम विलास का परिवार, पत्नी और बेटा-बेटी को भेजा समन…
देहरादूनः उत्तराखंड के आईएएस राम विलास यादव 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल में है। आईएएस के परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। विजिलेंस ने अब यादव की पत्नी कुसुम विलास, बेटी और बेटे को भी विजिलेंस ने दास्तावेजों के साथ पूछताछ के लिए समन जारी किया है। रामविलास की बेटी विदेश में रहती है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अधिकारी राम विलास यादव के खिलाफ कथित रूप से आय से 500 गुना ज्यादा संपत्ति मिली थी। इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई थी। राम विलास यादव उत्तराखंड के समाज कल्याण विभाग में अपर सचिव थे। मौजूदा वक्त में आय से अधिक संपत्ति के मामले में निलंबित आईएएस अधिकारी रामविलास जेल में बंद है। अब विजिलेंस की टीम उनकी पत्नी और बच्चों से पूछताछ करेगी।
वीजिलेंस की टीम ने यादव की पत्नी व बेटी को संपत्ति व बैंक खातों के दस्तावेजों के साथ पेश होने के लिए समन जारी किया हैं। इसपर यादव के स्वजन की ओर से बताया गया कि दस्तावेज जुटाने में थोड़ा समय लग रहा है। ऐसे में उन्हें दस्तावेज जुटाकर जल्द विजिलेंस के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है कि विजिलेंस यादव की पत्नी के बयान दर्ज करने के बाद यादव की रिमांड के लिए कोर्ट में आवेदन करेगी।
रिपोर्टस की माने तो पूछताछ में राम बिलास यादव ने किसी भी सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया था। इस कारण अब उनकी पत्नी व बेटी को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। संपत्ति व बैंक खातों के बारे में यादव ने बताया कि उनकी पत्नी को इस संबंध में जानकारी है। जब आय के स्रोत के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि विदेश में रह रही बेटी उन्हें रुपये भेजती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें