उत्तराखंड
ब्रेकिंग : टिहरी जिले के लिए चयनित पटवारी/लेखपालों के शैक्षणिक अभिलेखों का सत्यापन इस दिन होगा…
टिहरी गढ़वाल : राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा 2022 में जनपद टिहरी गढ़वाल हेतु चयनित 45 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र/शैक्षणिक अभिलेखों के सत्यापन की कार्यवाही दिनांक 05 एवं सितम्बर, 2023 को जिला कार्यालय टिहरी गढ़वाल में की जायेगी।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा 2022 में लोक सेवा आयोग से चयनित 563 राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) पदों के सापेक्ष जनपद टिहरी गढ़वाल हेतु चयनित 45 अभ्यर्थी राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी) के आवेदन पत्र/शैक्षणिक अभिलेखों के सत्यापन की कार्यवाही हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों की समिति का गठन किया गया है एवं अभिलेख सत्यापन के लिये दिनांक 05 सितम्बर एवं 06 सितम्बर, 2023 की तिथि नियत की गई है।
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार द्वारा जनपद टिहरी गढ़वाल हेतु चयनित अभ्यर्थियों की निर्धारित सूची के अनुसार समिति द्वारा आवेदन पत्र/शैक्षणिक अभिलेखों का सत्यापन किया जाना है। रोल नम्बर 619629, 626406, 621297, 620911, 625537, 619901, 619201, 624463, 620480, 624339, 623295, 622697, 621774, 622983, 626038, 621031, 624075, 622730, 625094, 622433, 620402, 625304 तक कुल 22 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र/शैक्षणिक अभिलेखों के सत्यापन दिनांक 05 सितम्बर, 2023 को होगा।
वहीं रोल नम्बर 618651, 620066, 626026, 622865, 619310, 625647, 620943, 626483, 622732, 621382, 621282, 626468, 621154, 625446, 622203, 622371, 625524, 626136, 619263, 620013, 619985, 618895, 619645 तक कुल 23 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र/शैक्षणिक अभिलेखों के सत्यापन दिनांक 06 सितम्बर, 2023 को होगा। अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में उल्लिखित मूल अभिलेख तथा मूल अभिलेखों की छायाप्रति सहित प्रातः 10.00 बजे भूलेख अनुभाग, जिला कार्यालय टिहरी गढ़वाल में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी हैकथॉन में देश के कोने-कोने से 7,000 से ज़्यादा प्रतिभागी शामिल हुए
