उत्तराखंड
Nainital: डीएम वंदना ने जल संस्थान के अधिकारियों को दिए ये निर्देश…
कैम्प कार्यालय, हल्द्वानी में जिलाधिकारी वंदना ने जल संस्थान, जल निगम के अधिकारियों से वर्तमान में गतिमान कार्यो, जल जीवन मिशन एवं हल्द्वानी शहर में आये दिन पानी की समस्या के समाधान हेतु, सीएम हैल्पलाईन में प्राप्त समस्या/शिकायतो के निस्तारण से सम्बन्धित अधिकारियो से विस्तृत जानकारी लेते हुए समीक्षा बैठक ली।
डीएम ने जल निगम जलसंस्थान के अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिये है कि हल्द्वानी शहर में आये दिन जो पानी की समस्या बनी रहती है उसके समाधान के लिए संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण करते हुए भविष्य को देखते हुए पंपिंग स्रोत, स्टोरेज तथा सप्लाई एवम डिस्ट्रीब्यूशन की वर्तमान व्यवस्था में लघुकालीन एवम दीर्घकालीन सुधारीकरण उपायों का प्लान बनाते हुए 15 अगस्त तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इसके अलावा डीएम वंदना की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में मेट्रोपोल में पार्किग बनाने, यातायात व्यवस्था हेतु सड़क चौड़ीकरण के अलावा अन्य कार्यों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ हैं बैठक आयोजित हुई ।
डीएम ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा सीजन में नैनीताल शहर में अत्यधिक पर्यटक एवं वाहनों के आवागमन से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। इसको देखते हुए भविष्य की आवश्यकता के अनुरूप मेट्रोपोल परिसर के अतिक्रमित क्षेत्र के अतिक्रमणमुक्त होने के फलस्वरूप इस स्थान पर पार्किंग एवं मार्ग का चौड़ीकरण के पश्चात नैनीताल नगर में उत्पन्न हो रही यातायात समस्या का समाधान किये जाने हेतु उन्होंने अधिकारियों को सुव्यवस्थित पार्किंग के डिजाइन एवं प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जी. आर. डी. के 22 छात्र-छात्राओं की विस्टो टेक ग्लोबल सर्विसेज में नियुक्ति
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
