उत्तराखंड
इंडियन बैंक में 750 पदों पर निकली अप्रेंटिस की वैकेंसी, आवेदन शुरू…
बैंक में अच्छी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए नया बैंकिंग जॉब का अपडेट आ गया है। इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने 750 पदों पर अप्रेंटिस की वैकेंसी घोषित की है। इस भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन जारी हो गया है।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.iob.in पर शुरू हो गई है। जिसमें योग्य उम्मीदवारों से अंतिम तिथि 9 मार्च तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। वहीं इस भर्ती की परीक्षा 16 मार्च को होनी संभावित है।
इंडियन ओवरसीज बैंक की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी जिस राज्य से आवेदन कर रहा है, वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है। योग्यता संबंधित अन्य जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
1 मार्च 2025 को अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों को आयुसीमा में छूट मिलेगी। मेट्रो शहरों में 15,000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा। वहीं शहरी क्षेत्रों में 12,000 रुपये और अर्ध-शहरी / ग्रामीण क्षेत्रों में 10,000 वेतन मिलेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी हैकथॉन में देश के कोने-कोने से 7,000 से ज़्यादा प्रतिभागी शामिल हुए
