उत्तराखंड
बधाईः रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड की शानदार जीत, मयंक की फिरकी के आगे ढेर हुई राजस्थान टीम…
देहरादूनः उत्तराखंड ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर राजस्थान टीम को 299 रनों से हरा दिया है।राजस्थान की पूरी टीम 51.2 ओवर में 129 रन पर सिमट गई। हल्द्वानी के आलराउंडर मयंक मिश्रा राजस्थान पर भारी पड़ गए। इस पूरे मैच में रुद्रपुर के लाल मयंक मिश्रा ने कमाल कर दिया। मयंक ने अपनी फिरकी से राजस्थान टीम को ढेर कर दिया। 23.2 ओवर में 44 रन देकर मयंक ने सात विकेट लिए। वहीं दीक्षांशु नेगी ने लगातार तीसरा अद्र्धशतक ठोककर नाबाद 52 रन बनाए। शानदार प्रदर्शन के लिए मयंक मिश्रा को मैन आफ द मैच दिया गया।
बता दें कि रविवार को केरल त्रिवेंद्रम के ग्रीन फील्ड स्टेडियम में बीते शनिवार के स्कोर 53 रनों से आगे खेलते हुए राजस्थान की टीम 68.4 ओवर में 155 रनों पर सिमट गई। कल पहली पारी के हीरो मयंक मिश्रा ने 19 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि स्वप्निल सिंह ने 26.4 ओवर में 62 रन देकर 4 विकेट और जय बिस्टा ने 1 विकेट लिया। राजस्थान के लिए कप्तान अशोक मनेरिया ने 45 रनों की पारी खेली। पहली पारी में 7 विकेट और दूसरी पारी में 4 विकेट लेने वाले मयंक मिश्रा को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इससे पहले उत्तराखंड ने सर्विसेस को हराया था।
बता दें कि मंयक मिश्रा मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुख रखता है. उसके साथ के कई लड़कों ने क्रिकेट छोड़ दिया, लेकिन उसने प्रैक्टिस करना नहीं छोड़ा. वह रुद्रपुर से हल्द्वानी प्रैक्टिस के लिए जाता था. आज उसी प्रैक्टिस की बदौलत उसने बेहतर प्रदर्शन किया है. जिससे स्थानीय खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है। उत्तराखंड का अगला मैच आंध्र प्रदेश से 3 मार्च से खेला जाएगा। उत्तराखंड 2 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ अपने ग्रुप तालिका में सबसे ऊपर है और उसका क्वार्टर फाइनल में पहुंचना करीब-करीब तय है। मंयक की कामयाबी और उत्तराखंड की जीत से प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें