उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड को मिलेगी पहली महिला स्पीकर, ये विधायक लेंगे मंत्रिमंडल की शपथ, देखें लिस्ट…
देहरादून: आज पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेने जा रहे है। इसके साथ ही मंत्रिमंडल भी शपथ लेगा। जिसकी लिस्ट तैयार हो गई है। उत्तराखंड को पहली महिला स्पीकर मिलने जा रही है। उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी होंगी। पार्टी ने उनके विधानसभा अध्यक्ष बनने पर मुहर लगाई है। पार्टी नेताओं के मुताबिक सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत, चंदन राम दास, गणेश जोशी, सौरभ बहुगुणा, रेखा आर्य और प्रेमचंद अग्रवाल को शपथ ग्रहण के लिए फोन जा चुके हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रदेश की पहली महिला स्पीकर ऋतू खंडूरी को बनाया जा सकता हैं। चंदन राम दास, गणेश जोशी ,धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, सौरभ बहुगुणा, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, प्रेमचंद अग्रवाल की सीट कैबिनेट के लिए रिजर्व हो गई है। ये नेता मंच पर दिखेंगे। हालांकि विधायक विशन सिंह चुफल, विधायक बंशीधर भगत और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को मंत्री नहीं बनाया गया है।उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में वीआईपी के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।
बता दें कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर गोआ के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, गुजरात मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल पहुंचे, जहां से वो देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं, वीवीआईपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे देहरादून पहुंचेंगे वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ, गृह मंत्री अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, मनोहर लाल खट्टर, मीनाक्षी लेखी, शिवराज सिंह चौहान, जेपी नड्डा, हिमंता बिस्वा, नितिन गडकरी, विप्लव कुमार, प्रह्लाद जोशी, मनोज तिवारी जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जनदर्शन पर बढता अटूट विश्वास, 180 से अधिक फरियादी पंहुचे डीएम द्वार
ऑपरेशन कालनेमिः अब तक 4000 सत्यापन, एक बांग्लादेशी समेत 300 से अधिक गिरफ्तार
पिथौरागढ़ – मुनस्यारी हेलीसेवा 30 सितंबर तक शुरु होगी
जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में कोट भ्रामरी मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई
डीएम ने त्वरित मामला कराया कोर्ट में दर्ज; दोनों पुत्रों को नोटिस; 26 अगस्त को डीएम कोर्ट में हाजिर होने का फरमान
