उत्तराखंड
Uttarakhand weather update today: उत्तराखंड के इन आठ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट…
Uttarakhand weather update today: उत्तराखंड में मानसून की वर्षा का क्रम शुक्रवार यानी आज से तेज हो सकता है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन देहरादून समेत आठ जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है। खासकर कुमाऊं में कहीं-कहीं बेहद भारी वर्षा की आशंका है।
Uttarakhand weather update today- पिछले दो दिन से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में दिनभर चटख धूप खिल रही है। हालांकि, रात को कुछ क्षेत्रों में झमाझम वर्षा भी हो रही है। गुरुवार को भी तड़के देहरादून समेत कई क्षेत्रों में वर्षा हुई। इसके बाद दिनभर चटख धूप ने पसीने छुड़ाए। इससे तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को चम्पावत, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी वर्षा होने और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार की आशंका है। देहरादून, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर हैं।
Uttarakhand weather update today- पिछले दो दिन से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में दिनभर चटख धूप खिल रही है। हालांकि, रात को कुछ क्षेत्रों में झमाझम वर्षा भी हो रही है। गुरुवार को भी तड़के देहरादून समेत कई क्षेत्रों में वर्षा हुई। इसके बाद दिनभर चटख धूप ने पसीने छुड़ाए। इससे तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को चम्पावत, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है। देहरादून, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में चयनित 15 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये
भारत सरकार की कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती, 10वीं पास को मिलेगी ₹60000 तक सैलरी
आपदा राहत कार्यों में प्रशासन की तत्परता: जिला अधिकारी प्रतीक जैन के नेतृत्व में राहत व बचाव कार्य जारी
देहरादून की धड़कन ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर सौन्दर्यीकरण, 04 स्थानों पर स्थापित हिलांस आउलेट और बच्चों को भिक्षा से शिक्षा में प्रवेश कार्याे का भी होगा लोकापर्णं
राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से किया सम्मानित
