उत्तराखंड
Uttarakhand Weather: इन जिलों में बारिश व बर्फबारी से प्रदेश में बढेगी ठंड, अगले दो दिनों ऐसा रहेगा मौसम…
उत्तराखंड। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश के कई स्थानों में बारिश व बर्फबारी की संभावनाएं जताई हैं। जिससे प्रदेश में ठंड़ बढ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार के दिन उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावनाएं हैं। शेष स्थानों पर मैं मौसम शुष्क रहेगा।
वहीं बुधवार को ही उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद के साडे 3500 व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बर्फबारी होने की भी संभावनाएं जताई गई हैं। बृहस्पतिवार की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्व,र पिथौरागढ़, टिहरी और देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावनाएं जताई गई हैं।
प्रदेश के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ जिले में 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं-कहीं बर्फबारी हो सकती है। शुक्रवार व शनिवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
संवेदनशील प्रशासन; आपदाग्रस्त गांव बटोली प्रभावितों के द्वार, लगाया मेडिकल कैम्प
उत्तरांचल उत्थान परिषद की ओर संस्कृति एवं पर्यावरण को समर्पित उत्तराखण्ड के लोक पर्व ‘हरेला महोत्सव 2025’ के शुभारम्भ पर विचार गोष्ठी एवं वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
हरेला पर्व पर एनएमओ का पर्यावरण संरक्षण संकल्प — मेडिकल कॉलेज और स्कूल में धरा हरियाली का रंग
कर्नल अजय कोठियाल : त्याग और जनसेवा की मिसाल
गुप्तकाशी-ल्वारा मोटर मार्ग पर हुआ हादसा प्रशासन की तत्परता से बची यात्रियों की जान
