उत्तराखंड
उत्तराखंड: आज भी दो जनपदों में बादल फटने से मची तबाही, दुकानों मकानों में घुसा मलबा। देखिए वीडियो..
उत्तराखंड: प्रदेश में कोरोना महामारी का ख़ौफ़ लगातार बढ़ता जा रहा है और उसी के साथ प्रदेश के दो जनपदों में बदल फटने की सूचना मिल रही है। मौसम के करवट बदलते ही प्रकृति के रौद्र रूप से ग्रामीण सहम गए। बादल फटने की घटना से ग्रामीण में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस प्राकृतिक आपदा में गनीमत रही कि अभी तक कहीं भी जानमाल की हानि नहीं हुई। पहाड़ों में कई दिनों से लगातार वर्षा होने से सभी पहाड़ी क्षेत्रों में आमजनमानस को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आज चमोली के घाट ब्लॉक और रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक के बेनोली तोक में बादल फटने की जानकारी मिल रही है।
आपको बता दें कि जनपद के घाट ब्लॉक में बादल फटने से अफरा-तफरी मच गई, बादल फटने से भारी तबाही हुई है। यहां बादल फटने से भारी मात्रा में मलबा आया जिससे सड़के मलबे में तब्दील हो गई। बादल फटने से घाट के बैंड बाजार के साथ ही आस-पास की आवासीय मकानों में ही मलबा घुस गया। जानकारी के मुताबिक तेज बारिश के दौरान बिनसर पहाड़ी पर एक जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनाई दी, जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए। क्षण भर में ही लोगों के घर मलबे में दब गए । बैंड बाजार पूरी तरह से मलबे से भर गया है। यहां कई वाहन भी मलबे में दबे हैं। सहकारी बैंक शाखा से होते हुए मलबा बाजार में फैल गया। यहां भी कई वाहन और घर मलबे में दब गए हैं।
लक्ष्मी मार्केट में भी कई मकान और दुकानें मलबे में दब गई हैं। घाट-बांजबगड़, घाट-भेंटी और घाट-उस्तोली सड़कों पर टनों मलबा भर जाने से बाधित हो गई हैं। वहीं भारी बारिश के चलते बरसाती गदेरे भी उफान पर बह रहे हैं, जिससे चुफलागाड़ नदी का जल स्तर बढ़ गया है। वहीं पहाड़ी से भूस्खलन के दौरान एक व्यक्ति के अपने घर में फंस गया, जिसको पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित निकाला। घटना की सूचना मिलने तक किसी भी तरह की जानमाल के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम घटना स्थल का जायजा लेने के लिये पहुंच गयी है।
चमोली जिले के घाट में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिलाधिकारी चमोली को फोन कर प्रभावितों तक तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित ईलाज और बेघर हुए लोगों के भोजन व रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को हुए नुकसान का आंकलन करते हुए प्रभावितों को अनुमन्य सहायता राशि अविलंब उपलब्ध कराई जाए। वहीं जखोली ब्लॉक के बेनोली तोक में बादल फटने खेत खलियान, सड़क, रास्ते, पेयजल लाइन, विधुत लाईन, सम्पर्क मार्ग को भारी क्षति हुई है। बादल फटने के बाद सड़क पर मलबा आने से तिलवाडा घनसाली मोटर मार्ग भी बाधित हो गया है। मलबा आने से काश्तकारों की कई खेतों को नुकसान पहुंचा है। सूचना प्राप्त होने के बाद तहसील प्रशासन मौके के लिए रवाना हो गया है। आपको बता दें कि बीते रोज भी रुद्रप्रयाग जिले के बच्छणस्यूं पट्टी के खांकरा फतेहपुर, गैरसारी गांव और भरदार क्षेत्र के कोटली गांव में बादल फटा था और उत्तरकाशी जिले के तहसील चिन्यालीसौड में भी आसमानी आफत ने बीते रोज अपना कहर बरपाया था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें