उत्तराखंड
उत्तराखंड के शिक्षक दौलत सिंह गुसाईं होंगे राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित…
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 के लिए पूरे भारत में 50 अध्यापकों के नामों की घोषणा हुई है। इन नामों में उत्तराखंड के राजकीय इंटर कॉलेज सेंधीखाल, जयहरीखाल, पौडी गढ़वाल के उत्कृष्ट शिक्षक दौलत सिंह गुसाईं भी शामिल है। आगामी 5 सितंबर (शिक्षक दिवस) के मौके पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम में देश के उन शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने कई सालों से स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने में अपना अमूल्य योगदान दिया साथ ही छात्रों के जीवन को भी समृद्ध बनाया हो।
दौलत सिंह गुसाईं अपनी अटूट प्रतिबद्धता से स्कूल की शिक्षा गुणवत्ता को बखूबी नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। उनके द्वारा निर्देशित छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल और राज्य का नाम रोशन कर चुके हैं। अब शिक्षक को भी राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिल रहा है यह पूरे राज्य के लिए गौरव व सम्मान का विषय है। उनकी इस उपलब्धि पर सेंधीखाल विद्यालय परिवार सहित पूरे राज्य के शिक्षक भी गौरवान्वित हैं। जानकारी के अनुसार, गुसाईं जी यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त करने के लिए जल्द ही दिल्ली रवाना होंगे।
शिक्षा मंत्रालय शिक्षक दिवस पर योग्यता प्रमाण पत्र, 50,000/- रुपये का नकद पुरस्कार और एक रजत पदक के साथ उन्हें सम्मानित करेगा। गुसाईं और उनके साथी पुरस्कार विजेताओं को 3 सितंबर (दोपहर) से 6 सितंबर, 2023 (पूर्वाह्न) तक होटल द अशोक, नई दिल्ली में ठहराया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय ने संबंधित अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि इन असाधारण शिक्षकों को इस अवधि के दौरान ड्यूटी पर मानते हुए समारोह में भाग लेने के लिए छुट्टी दी जाए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
25 अगस्त को नैनीताल जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय बंद रहेंगे
थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को राहत एवं रेस्टोरेशन कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
रेलवे में 2865 नई वैकेंसी, 10वीं पास ना छोड़ें ये मौका, बस एक सर्टिफिकेट की जरूरत
थराली में युद्धस्तर पर जारी राहत एवं बचाव अभियान
