उत्तराखंड
उत्तराखंड: 16 लाख बिजली उपभोक्ताओं को लौटाई जाएगी सिक्योरिटी राशि, जानें कैसे मिलेगा फायदा?
उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने वाली है। राज्य में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने के साथ ही बिजली उपभोक्ताओं को उनकी जमा की हुई सिक्योरिटी राशि वापस की जाएगी। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCAL) के अनुसार, लगभग 15 लाख 87 हजार बिजली उपभोक्ताओं को यह सुविधा प्रदान की जाएगी। यूपीसीएल के पास प्रत्येक उपभोक्ता की औसतन 2400 रुपये तक की सिक्योरिटी राशि जमा है, जो अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने के बाद लौटाई जाएगी।
दरअसल, यूपीसीएल ने उपभोक्ताओं को उनके पुराने मीटरों की जगह नए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस कदम का उद्देश्य उपभोक्ताओं को अधिक पारदर्शी और सुविधाजनक बिलिंग सेवा प्रदान करना है। प्रीपेड मीटर से उपभोक्ता पहले से ही बिजली की खपत के अनुसार रिचार्ज कर सकेंगे और बिलिंग की असुविधाओं से मुक्ति मिलेगी।
उपभोक्ता पुराने मीटर को बंद करने के बाद अपनी जमा सिक्योरिटी राशि को दो तरीकों से प्राप्त कर सकते हैं। पहला विकल्प यह है कि उपभोक्ता इस राशि को अपने बिजली बिल में समायोजित कर सकते हैं। दूसरा विकल्प यह है कि वे इस राशि को अपने प्रीपेड मीटर के रिचार्ज के रूप में जमा कर सकते हैं, जिससे बिना अतिरिक्त रिचार्ज किए ही वह बिजली का उपयोग कर सकेंगे।
यूपीसीएल के पास उपभोक्ताओं की करीब 1200 करोड़ रुपये की सिक्योरिटी राशि जमा है। यह राशि उपभोक्ताओं को तब दी जाएगी जब उनके घरों पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। इस परिवर्तन के दौरान किसी भी उपभोक्ता से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा और यह पूरी प्रक्रिया मुफ्त होगी। यूपीसीएल ने केवल घरों और निजी उपभोक्ताओं तक ही नहीं, बल्कि सरकारी दफ्तरों में भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की योजना बनाई है। इसके अलावा सीएम आवास और राजभवन में भी जल्द ही प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें