उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड रोडवेज कर्मियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी…
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर जहं एक ओर सरगर्मियां तेज है। हर बार की तरह इस बार के विधानसभा चुनाव में भी परिवहन निगम की लगभग 400 से 500 बसें राज्य भर में चुनावी ड्यूटी के लिए लगाई जा रही हैं तो वहीं रोडवेज कर्मियों ने सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। परिवहन निगम में कार्यरत कर्मचारियों का 2 माह (दिसंबर-जनवरी) वेतन भुगतान ना होने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दे दी। साथ ही चुनावी ड्यूटी में लगने वाली परिवहन निगम की बसों को भी संचालित न करनें का ऐलान कर दिया है। जिससे सरकार की मुसीबत बढ़ती नजर आ रही है।
आपको बता दें कि परिवहन कर्मचारी यूनियन संयुक्त परिषद ने राज्य सरकार और परिवहन निगम मुख्यालय को साफ तौर पर चेतावनी दी है। मामले में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने परिवहन निगम मुख्यालय को ज्ञापन भी प्रेषित किया है। कर्मियों का कहना है कि बीते दिसंबर और जनवरी माह के वेतन भुगतान के लिए लगातार परिवहन मुख्यालय से अनुरोध किया गया है, लेकिन मात्र मौखिक तौर पर आश्वासन ही दिया जा रहा है। ऐसे में वेतन न मिलने से कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति दयनीय होने से नाराजगी बढ़ती जा रही है।
गौरतलब है कि वर्तमान समय में उत्तराखंड परिवहन निगम में स्थाई कर्मियों के अलावा संविदा और विशेष श्रेणी के तहत लगभग 3500 से 4000 कर्मचारी कार्यरत हैं। ऐसे में हर बार की तरह समय से कर्मचारियों का वेतन भुगतान ना होना दुर्भाग्यपूर्ण विषय है। अब सरकार अगर वेतन का भुगतान नहीं करती है तो कर्मियों ने कहा है कि तो चुनाव बहिष्कार कर निर्वाचन ड्यूटी में लगने वाली बसों का भी संचालन ठप किया जा सकता है। जिससे सरकार को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें