उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इस भर्ती का रिजल्ट, ऐसे करें चेक…
देहरादून: उत्तराखंड में लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। यूकेएससी ने उत्तराखंड स्पेशल सबऑर्डिनेट एजुकेशन (स्पोक्समैन कैडर ग्रुप सी) (सर्विस जनरल एवं वुमन ब्रांच) के तहत लेक्चरर भर्ती मुख्य परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार लेक्चरर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। यूकेपीएससी ने लेक्चरर भर्ती मुख्य परीक्षा रिजल्ट के साथ डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की लिस्ट भी जारी कर दी है। उम्मीदवारों का वेरीफिकेशन 7 मार्च 2022 से शुरू होगा।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
– सबसे पहले यूकेपीएससी की वेबसाइट ukpsc.gov.in पर विजिट करें।
– अब यहां उत्तराखण्डविशेषअधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग-समूह ‘ग’) सेवा (सामान्य एवं महिला शाखा) मुख्य परीक्षा-2020 हेतु अभिलेख सत्यापन सूची (Under Section/Module :Recruitments)’ लिंक मिलेगा।
– इस पर क्लिक करने पर एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी।
– इसमें अपना रोल नंबर सर्च कर सकते हैं।
बता दें कि उत्तराखंड लेक्चरर भर्ती मुख्य परीक्षा का आयोजन 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 तक हुई थी। जिसका रिजल्ट अब जारी किया गया है। आयोग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार उत्तराखंड स्पेशल सबऑर्डिनेट एजुकेशन (स्पोक्समैन कैडर ग्रुप सी) (सर्विस जनरल एवं वुमन ब्रांच) के तहत लेक्चरर भर्ती मुख्य परीक्षा 2020 में पास उम्मीदवारों का वेरीफिकेशन 7 मार्च 2022 से शुरू होगा। इस संबंध में विषयवार/दिनांकवार विस्तृत विवरण व कार्यक्रम की सूचना आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पिथौरागढ़ – मुनस्यारी हेलीसेवा 30 सितंबर तक शुरु होगी
जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में कोट भ्रामरी मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई
डीएम ने त्वरित मामला कराया कोर्ट में दर्ज; दोनों पुत्रों को नोटिस; 26 अगस्त को डीएम कोर्ट में हाजिर होने का फरमान
25 अगस्त को नैनीताल जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय बंद रहेंगे
थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को राहत एवं रेस्टोरेशन कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
