उत्तराखंड
उत्तराखंड प्रीमियर लीग: उधमसिंहनगर टाइगर्स ने टिहरी टाइटंस को 9 विकेट से हराया, अवनीश सुधा ने खेली धमाकेदार पारी
देहरादून : उत्तराखंड प्रीमियर लीग के पांचवे लीग मुकाबले में उधमसिंहनगर टाइगर्स ने टिहरी टाइटंस को 9 विकेट से हरा दिया है। देहरादून के राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उधमसिंह नगर टाइगर्स ने टॉस जीतकर टिहरी टाइटंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
टिहरी ने बारिश की वजह से बाधित 17 ओवर के खेल में आठ विकेट खोकर 165 रन बनाये। वैभव भट्ट ने 53 पियूष जोशी ने 38 और अखिल सिंह रावत ने 24 रनों की पारियां खेली। उधमसिंह नगर टाइगर्स की और से परीक्षित गरकोटि ने तीन विकेट लिए, जबकि अग्रिम तिवारी और रविंद्र नेगी को दो-दो विकेट मिले।
17 ओवर में जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए उधमसिंहनगर टाइगर्स ने 14.4 ओवर में ही एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान अवनीश सुधा ने शानदार नाबाद 79 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 9 छक्के और दो चौके लगाए जबकि उनके साथ नाबाद लौटे नीरज सिंह राठौर ने ताबड़तोड़ 47 रन बनाए। राठौर ने 13 गेंदों का सामने करते हुए छह छक्के और एक चौका लगाकर मैदान में दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया।
इस तरह दोनों बल्लेबाजों ने 9 विकेट से अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई। इससे पहले विशाल कश्यप (35 रन) ने अवनीश के साथ पहले विकेट के लिए 117 रनों की पाटनर्शिप की, जिसका उधमसिंहनगर टाइगर्स की जीत में अहम योगदान रहा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें