उत्तराखंड
Uttarakhand News: लावारिस शवों का अब नहीं होगा दाह संस्कार, आएंगे इस काम, ये है सरकार का प्लान…
Uttarakhand News: अब तक लोगों द्वारा उपेक्षित हो रहे लावारिस शवों को लेकर सरकार द्वारा बड़ा कदम उठाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अब लावारिस शव प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस छात्रों की पढ़ाई के काम आएंगे। इसके लिए सरकार नियमावली बनाने पर विचार कर रही है। अगर सरकार का ये प्लान कामयाब होता है तो मेडिकल के छात्रों को बड़ी राहत मिल जाएगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मेडिकल कॉलेजों में शवों की कमी की वजह से छात्रों को प्रैक्टिकल करने में खासी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मेडिकल कॉलेजों में पार्थिक देह की कमी को दूर करने के लिए सरकार लावारिस शव उपलब्ध कराने के लिए नियमावली बना रही है।बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा इसके लिए जल्द ही पुलिस, गृह, चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी।
गौरतलब है कि प्रदेश में चार राजकीय मेडिकल कॉलेज चल रहे हैं। इसमें देहरादून, हल्द्वानी, श्रीनगर और अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में चार सौ से अधिक छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन एमबीबीएस छात्रों को मानव शरीर की संरचना का अध्ययन के लिए पार्थिक देह की कमी है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में कोई परेशानी न हो इसके लिए ये कदम उठाया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें