उत्तराखंड
Uttarakhand News: बद्रीनाथ सहित कई मंदिरों में यात्रियों को मिलेगी ये नई सुविधा, जाने क्या..
Uttarakhand News: उत्तराखंड में चारधाम और पहाडों में स्थित मंदिरों में यात्रियों को ठंड लगती है। ऐसे में यात्रियों को राहत देते हुए नई सुविधा देने की कवायद की जा रही है। बदरीनाथ सहित कई मंदिरों में गर्म पानी के एक-एक प्याऊ लगाए जाएंगे। जिससे यात्रियों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद मिलेगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यूनियन बैंक आफ इंडिया और देवभूमि उत्तरांचल विकास समिति की पहल पर बदरीनाथ (Badrinath), गंगोत्री (Gangotri), पूर्णागिरि (Purnagiri) व दूनागिरि (Doonagiri) मंदिरों में दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों को गर्म पानी की सुविधा मिलेगी। जिसके लिए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा स्थित कार्यालय से प्याऊ रवाना किए है।
बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि गर्म पानी के प्याऊ लगने से इन मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं विशेषकर बुजुर्ग व बच्चों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर यूनियन बैंक आफ इंडिया के डीजीएम लोकनाथ साहू, देवभूमि उत्तरांचल विकास समिति के अध्यक्ष आशीष गिरि, विपिन यादव आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
इंडिया हेल्थ 2025 फिर लौटा, स्वास्थ्य क्षेत्र में बदलाव को देगा रफ्तार
राज्य में भू उपयोग उल्लंघन के मामलों में की गई कार्यवाही
मुख्यमंत्री ने किया ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ आउटलेट का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के कराटे चैंपियन्स को किया सम्मानित
प्रशासन का रौद्ररूप देख दोड़ने लगी वर्षों से दबी भूमि फर्जीवाड़े की फाईलें; पुलमा देवी के नाम चढाई भूमिधरी
