उत्तराखंड
Uttarakhand News: उत्तराखंड के दामाद बनेंगे ये मशहूर एक्टर, शादी के लिए दून पहुंचे बॉलीवुड के कई सितारे…
Uttarakhand News: हंसाते-हंसाते रुला देने की कला में माहिर मशहूर अभिनेता परितोष त्रिपाठी आज उत्तराखंड के दामाद बनने जा रहे हैं। उनकी शादी के लिए कई बॉलीवुड के सितारे देहरादून पहुंचे है। परितोष की शादी में सांसद और अभिनेता रवि किशन के भी देर रात तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की सूचना है। उनकी शादी के लिए काफी तैयारियां की गई है।
बताया जा रहा है कि परितोष त्रिपाठी की शादी पिथौरागढ़ की रहने वाली मीनाक्षी से हो रही है। यह दोनों आज यानी शुक्रवार को विवाह के बंधन में बंधेंगे। दून के किमाड़ी स्थित अतरक्षिया रिजॉर्ट में शादी के प्रोग्राम हो रहे है। रिजॉर्ट में बृहस्पतिवार रात को मेहंदी और संगीत का कार्यक्रम रखा गया था। समारोह में मिर्जापुर फेम पंकज त्रिपाठी भी सपरिवार शामिल हो रहे हैं।
बताया जा रहा है कि आज अभिनेता पंकज त्रिपाठी के अलावा अभिनेता रवि दुबे, केतन सिंह, शान मिश्रा, नाज, गीता कपूर आदि अभिनेता और अभिनेत्री पहुंचे हैं। परितोष की शादी में सांसद और अभिनेता रवि किशन के भी देर रात तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की सूचना है।
गौरतलब है कि टीवी की दुनिया में पारितोष त्रिपाठी ने खूब नाम कमाया है। ‘मामा जी’ के रोल में वह खूब मशहूर हुए है। रिएलिटी शो के मंच पर उनकी कॉमिक टाइमिंग लाजवाब है। लेकिन वे एक बेहद संजीदा और सरल व्यक्ति हैं और उनकी हिंदी भाषा बहुत समृद्ध है। पारितोष त्रिपाठी कॉमेडी सर्कस और सुपर डांसर जैसे बेहद पॉप्युलर टीवी सीरियल्स में अपना सिक्का जमा चुके है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”
धामी का संकल्प – “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु”

















Subscribe Our channel




