उत्तराखंड
Uttarakhand News: प्रदेश में इन अधिकारियों को हुए तबादले, देखें किसे मिली कौन-सी जिम्मेदारी…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में तबादलों का दौर जारी है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में अब पुलिस महकमें के बाद आबकारी महकमे में तबादले हुए है। नई आबकारी नीति के तमाम दबाव और प्रभाव के बीच तबादले किए गए है। दो अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव हुआ है। जिसके आदेश जारी किए गए है। आइए जानते है किस अधिकारी को कहां भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शासन ने आबकारी मुख्यालय से संजय सिंह रावत को पिथौरागढ़ जिले के दूरस्थ मुनस्यारी सेक्टर में भेजा गया है। जबकि खटीमा से हटाए गए और मुखालय में तैनात नितिन शर्मा को धारचूला भेजा गया है। जारी आदेश में लिखा है कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत, अवैध मदिरा के परिवहन/बिकी / भण्डारण/अवैध मद्यनिष्कर्षण की प्रभावी रोकथाम हेतु निम्न आबकारी निरीक्षकों की डयूटी लोकसभा चुनाव की समाप्ति एवं राजस्व हित में वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु देशी/विदेशी मदिरा दुकानों के पूर्णकालिक व्यवस्थापन तक उनके नाम के सम्मुख क्षेत्र में लगायी जाती है।
बताया जा रहा है कि चुनाव की संवेदनशीलता के दृष्टिगत उक्त अधिकारी उल्लेखित जनपदों में ही प्रवास करेंगे एवं विशेषतः यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी प्रकार की अवैध मदिरा का भण्डारण / तस्करी जनता को प्रलोभन देने के उद्देश्य से न की जा सके। यदि किसी भी क्षेत्रान्तगत जहरीली शराब के सेवन से जनहानि होती है तो आपका उत्तरदायित्व होगा। प्रवर्तन कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता के लिए प्रतिकूल सज्ञान लिया जायेगा। इसके अतिरिक्त उक्त क्षेत्रों में अवस्थित देशी/विदेशी मदिरा दुकानों का राजस्व हित के दृष्टिगत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु पूर्णकालिक व्यवस्थापन कराये जाने हेतु आपके द्वारा अथक प्रयास किये जायेंग तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु पूर्णकालिक व्यवस्थापन तक आप वहीं पर प्रबास करेंगे। उपरोक्त आदेश का तत्काल प्रभाव से अनुपालन सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
नीति: खनन राजस्व में 800 करोड़ की बढ़ोतरी, धामी सरकार की नीति हुई सफल साबित…
सम्मान: मुख्यमंत्री धामी की प्रेरणा से महिलाओं को मिला नया सफर और सम्मान…
स्वास्थ विभाग की प्रदेश के सभी बाल चिकित्सकों से अपील, दो साल से कम उम्र के बच्चों को प्रतिबंधित सिरप न लिखें…
















Subscribe Our channel





