उत्तराखंड
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मदरसों का बदला सिलेबस, अब संस्कृत के साथ पढ़ेंगे ये सब…
Uttarakhand News: उत्तराखंड वक्फ बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि बोर्ड ने राज्य के 117 वक्फ बोर्ड मदरसों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू करने का निर्णय लिया है। इतना ही नहीं एनसीईआरटी पाठ्यक्रम में संस्कृत विषय को भी शामिल किया गया है। जिसके बाद अब मदरसे में बच्चे अरबी के साथ संस्कृत और अन्य विषय भी पढ़ेंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड में संचालित हो रहे वक्फ बोर्ड के मदरसों में अब बच्चों को आने वाले दिनों में अरबी के साथ ही संस्कृत भी सिखाई जाएगी. इसके साथ ही मदरसों को मॉडर्न बनाए जाने की पहल करते हुए एनसीईआरटी पाठ्यक्रम को लागू किए जाने की भी बात कही है. उनके अनुसार राज्य के 117 वक्फ बोर्ड के मदरसों में अब संस्कृत भी पढ़ाई जाएगी। ये फैसला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने लिया है।
बता दें कि शम्स मदरसों के मॉर्डनाइजेशन पर जोर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मदरसों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू करने के लिए वक्फ बोर्ड की ईमानदार कोशिश है।जिसका लाभ आने वाले समय में मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को मिलेगा। शादाब शम्श ने कहा कि ‘पढ़ेगा भारत, तो बढ़ेगा भारत’ उन्होंने कहा कि मदरसों के बच्चे इंग्लिश स्कूल में नहीं पढ़ सकते हैं क्या? वो भी मदरसों से निकल कर डॉक्टर, इंजीनियर, फिलॉस्फर बनेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें