उत्तराखंड
Uttarakhand News: आपदा में अब तक 4 लोगों की मौत, 12 लोग घायल, 13 लापता की तलाश जारी…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। आपदा ने अब तक 4 लोगों की मौतें हो चुकी है। जबकी 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। अभी भी 13 लोग लापता है जिनकी तालाश की जा रही है। SDRF और आपदा प्रबंधन विभाग के साथ ही पुलिस की टीमें लगातार रेस्क्यू में जुटी हुई है। हेलीकाप्टर से गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले में बादल फटने की घटना सामने आई है। इस घटनाओं में अभी तक चार की मौत हुई है और कई लोग लापता हैं। वहीं चार धाम यात्रा राजमार्ग कई स्थानों पर अवरुद्ध है। जगह-जगह यात्री फंसे हुए हैं। टिहरी जिले धनोल्टी क्षेत्र में पलक झपकते ही एक घर मलबे में तब्दील हो गया । इस हादसे में एक ही परिवार के सात लोग दबे जबिक वो शव निकाल लिए गए हैं । राहत बचाव कार्यों में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ पुलिस, जिला प्रशासन की टीम मौजूद है, सेना भी राहत बचाव हेतु रवाना हो गई ।
बताया जा रहा है कि देहरादून के माल देवता क्षेत्र में छमरूली टापूसेरा में बादल फटने (CloudBurst in Dehradun) की घटना में एक महिला और कई मवेशी बह गए हैं। यहां सात मकान ध्वस्त हो गए हैं और दो पुल टूट गए हैं। वहीं एक मकान में कई लोगों के दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है। सड़क पूरी तरह ध्वस्त होने से यहां राहत बचाव सामग्री पहुंचाने परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पौड़ी: धुमाकोट पिपली भवन मार्ग पर पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो व्यक्ति थे सवार…
रुद्रप्रयाग: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जनता मिलन कार्यक्रम
रैल गांव को जल्द मिलेगा सम्पर्क मार्ग और सुरक्षा दीवार का लाभ, सिंचाई विभाग ने तैयार की कार्ययोजना
बागेश्वर: डीएम ने जनता दरबार में सुनीं शिकायतें, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
