उत्तराखंड
Uttarakhand News: बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, कई मकान क्षतिग्रस्त, तीन लोग घायल…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में लगातार पांच दिन से हो रही बारिश ने कहर बरसाया है। जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उत्तराकाशी से चिन्यालीसौड़ तहसील के न्यू खालसी गांव में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि यहां घर में सो रहे तीन लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने मलबे में दबे तीनों लोगों को बाहर निकाल कर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार भारी बारिश के कारण अल सुबह करीब 3:30 बजे ग्राम नई खालसी में एक आवासीय मकान के ऊपर एक बड़ा पत्थर गिर गया। पत्थर गिरने से मकान की छत क्षतिग्रस्त (Uttarkashi house damaged) हो गई। जब यह घटना हुई तो घर में 2 बच्चे और एक बुजुर्ग महिला सो रहे थे। पत्थर गिरने से ये लोग घायल हो गए। वहीं ग्रामीणों ने मलबे में दबे तीनों लोगों को बाहर निकाल कर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया।
वहीं दूसरी ओर पछवादून क्षेत्र में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। खासकर साहिया में भारी बारिश से अमलावा नदी उफान पर आ गया। जिसकी चपेट में आने मकान जमींदोज हो गया। गमीनत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मकान में रह रहे लोगों को सकुशल बाहर निकाला, लेकिन घर का सारा सामान नदी अपने साथ बहा ले गई। वहीं, नदी के किनारे कई गौशाला भी बह गईं। खौफजदा लोग अनहोनी की आशंका के चलते रात भर जागते रहे।
वहीं दूसरी ओर कुमाऊं मंडल (Kumaon Circle) में पिछले 24 घंटे से हुई भारी बारिश (kumaon heavy rain) के चलते पहाड़ों पर कई जगह पर भारी भूस्खलन देखने को मिला है। जिसके चलते कुमाऊं मंडल के 34 छोटे-बड़े मार्ग बंद हो गए है तो वहीं पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से आने से मकान क्षतिग्रस्त हो गए है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
ब्रेकिंग : प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कर व्यवस्थाओं की ली जानकारी, मुख्यमंत्री धामी को दी बधाई…
UKPSC Civil Judge Main exam 2023 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड, पढ़ें अपडेट…
Uttarakhand News: मंगल के दिन अमंगल, दर्दनाक हादसे में प्रशिक्षु IAS सहित दो लोग गंभीर घायल…
यात्रीगण ध्यान दें: उत्तराखंड से चलने वाली ये ट्रेनें अगले आदेश तक रद्द, देखें लिस्ट…
Weather Update: उत्तराखंड में पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन, अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम, पढ़ें अपडेट…
