उत्तराखंड
Uttarakhand News: प्रदेश के इस हजारों कर्मियों को नई साल की सौगात, बढ़ेगा मानदेय…
उत्तराखंड में सरकार नए साल में प्रदेश के हजारों कर्मियों को सौगात देने वाली है। बताया जा रहा है कि 4000 अतिथि शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी होने वाली है। इसके लिए कवायद तेज हो गई है। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने शिक्षकों के मानदेय वृद्धि के लिए विभाग से प्रस्ताव मांगा गया है। जल्द ही इसे मंजूरी के लिए वित्त और कार्मिक विभाग को भेजा जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार अतिथि शिक्षक लगातार सुरक्षित भविष्य के लिए नीति बनाए जाने एवं उनका मानदेय बढ़ाए जाने की मांग करते आ रहे हैं। ऐसे में अब विभाग इस कर्मियों की मांग को पूरा करने वाला है। बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री ने मानदेय वृद्धि की मांग पर विभाग से इसका प्रस्ताव मांग लिया गया है। अधिकारियों को कहा गया है कि जल्द प्रस्ताव दिया जाए। जल्द ही इसे मंजूरी के लिए वित्त और कार्मिक विभाग को भेजा जाएगा। जिसके बाद इसे लागू किया जाएगा। माना जा रहा है चुनाव से पहले कर्मियों को खुशखबरी मिल जाएगी।
गौरतलब है कि प्रदेश के विभिन्न दुर्गम और अति दुर्गम विद्यालयों में अतिथि शिक्षक वर्ष 2015 से कार्यरत हैं। शुरूआत में इन्हें प्रतिवादन के हिसाब से मानदेय दिया गया। जिसे विभिन्न वर्षों में बढ़ाया गया है। वर्ष 2018 में इनका मानदेय बढ़ाकर 15000 हजार रुपये किया गया, जबकि वर्ष 2020-21 में इसे 25000 रुपये किया गया। अब एक बार फिर इन शिक्षकों का मानदेय बढ़ने वाला है। माना जा रहा है कि अब उन्हें 35000 रुपये मानदेय मिल सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पौड़ी: धुमाकोट पिपली भवन मार्ग पर पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो व्यक्ति थे सवार…
रुद्रप्रयाग: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जनता मिलन कार्यक्रम
रैल गांव को जल्द मिलेगा सम्पर्क मार्ग और सुरक्षा दीवार का लाभ, सिंचाई विभाग ने तैयार की कार्ययोजना
बागेश्वर: डीएम ने जनता दरबार में सुनीं शिकायतें, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
