उत्तराखंड
Uttarakhand News: इस अधिकारी पर हुई बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी, जानें वजह…
उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में कुलसचिव से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। शासन ने विवि के कुलसचिव को नोटिस भेजा है। बताया जा रहा है कि उनके द्वारा आदेश के बाद भी अभी तक अपने मूल तैनाती स्थान पर आतिथि तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया है। ऐसे में उन्हें कारण बताओं नोटिस भेजा गया है। अगर इस नोटिस का जवाब नहीं दिया जाएगा तो सम्बद्धता समाप्त करने की बात कही गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जारी आदेश में लिखा है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद 23.12.2022 को शासन द्वारा उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में सम्बद्ध समस्त राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारियों को 24 घंटे के भीतर बिना किसी कार्यमुक्ति आदेश की प्रतीक्षा किये बिना उनकी मूल तैनाती स्थल कार्यभार ग्रहण करने हेतु निर्देशित किया गया था। किन्तु आप द्वारा अपने मूल तैनाती स्थान पर आतिथि तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया है। जिसकी पुष्टि निदेशक, आयुर्वेद के पत्र दिनांक 30.12.2022 द्वारा होती है।
आदेश में लिखा है कि कुलसचिव ने नियुक्ति प्राधिकारी के आदेशों की अवहेलना कर कर्मचारी आचरण नियमावली के प्राविधानों का भी उल्लंघन है। ऐसे में इस पत्र की प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर अपने मूल तैनाती स्थान पर कार्यभार ग्रहण करते हुए 01 सप्ताह के अन्दर यह अवगत कराये। वरना आप पर शासकीय आदेशों की अवहेलना के लिए कार्यवाही प्रारम्भ की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”
धामी का संकल्प – “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु”
पत्रकार सम्मान को नई मजबूती दे रहे हैं बंशीधर तिवारी, पत्रकारों को पेंशन की संस्तुति…
Health: स्वास्थ्य सेवा और मेडिकल शिक्षा में नई ऊर्जा। SGRR के द्वि-आयामी आयोजनों ने प्रदेश में बटोरी प्रशंसा
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए CM धामी

















Subscribe Our channel


