उत्तराखंड
Uttarakhand News: विधानसभा भर्ती मामले में समिति ने विस अध्यक्ष रितु खंडूरी को सौंपी जांच रिपोर्ट, चर्चाएं तेज…
उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है। विधानसभा भर्ती प्रकरण में कोटिया जांच समिति ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को रिपोर्ट सौंप दी है। अब सबकी निगाहें विस अध्यक्ष के फैसले पर टिकी है। वहीं भर्ती निरस्त की चर्चाएं तेज है। बताया जा रहा है कि अब विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने इस संबंध में विधानसभा भवन में मीडिया को संबोधित करेंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष दो दिन के अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के भ्रमण कार्यक्रम पर थीं। गुरुवार देर रात देहरादून उनके शासकीय आवास पर पहुंचने पर उन्हें जांच समिति द्वारा रिपोर्ट सौंप दी गई है। बताया जा रहा है कि जांच रिपोर्ट सौंपते हुए जांच समिति के अध्यक्ष डीके कोटिया, एसएस रावत व अवनेंद्र सिंह नयाल मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि सीएम धामी ने इस मामले में स्पष्ट तौर पर कहा है कि उनकी शुरू से ये ही मंशा रही है कि जो भी भर्तियां नियम विरुद्ध हुई है, उन सभी को निरस्त किया जाना चाहिए। इसके अलावा जो दोषी है, उनक पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कहा कि वो अपनी मंशा पहले ही उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को बता चुके हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
उत्तराखंड की इलेक्ट्रिक वाहन (मैन्युफैक्चरिंग एंड परचेजिंग) पॉलिसी- 2025 का ड्राफ्ट प्रस्तुत
मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में रायपुर प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया
उत्तराखंड औद्योगिक निवेश एवं विकास बोर्ड कार्यकारी समिति (Ex C) की समीक्षा बैठक आयोजित
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 3.5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव में से 1 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग
