उत्तराखंड
Uttarakhand News: मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की नई SOP, इन लोगों पर नजर रखने के निर्देश…
Uttarakhand News: दुनिया भर में मंकीपाक्स (Monkeypox) से संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए उत्तराखंड ने भी बचाव के लिए कमर कस ली है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने मंकीपाक्स को लेकर एसओपी जारी कर दी है। जिसके तहत सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही विदेश से आने वाले लोगों पर नजर रखने की बात कही गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों पर नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से आज मंगलवार को एसओपी जारी की गई है। विभाग ने सभी जिलों के डीएम व सीएमओ को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग ने एहतियात के तौर पर विदेश यात्रा से लौटने वालों में मंकीपॉक्स के लक्षणों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
एसओपी में दिए गए निर्देश
- एक केस मिलने पर भी उसे प्रकोप माना जाएगा।
- कोई केस मिलने के बाद तुरंत कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाए।
- किसी संदिग्ध के मिलने पर तुरंत जिला सर्विलांस यूनिट को सूचना दी जाए।
- गाइड लाइन के मुताबिक सैंपल भेजे जाएं।
- रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा जांच की जाए।
- केसों की संभावना को देखते हुए टारगेटेड सर्विलांस स्थापित किया जाए।
- फ्रंट लाइन वर्कर्स की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
वहीं सर्विलांस सिस्टम को सुदृढ़ करने को कहा गया है। केरल व दिल्ली में मंकीपॉक्स का मामला मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को सतर्क किया है। विभाग ने निर्देश दिए कि मंकीपॉक्स प्रभावित देशों की यात्रा कर लौटने वाले लोगों की निगरानी रखी जाए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”
धामी का संकल्प – “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु”
पत्रकार सम्मान को नई मजबूती दे रहे हैं बंशीधर तिवारी, पत्रकारों को पेंशन की संस्तुति…
Health: स्वास्थ्य सेवा और मेडिकल शिक्षा में नई ऊर्जा। SGRR के द्वि-आयामी आयोजनों ने प्रदेश में बटोरी प्रशंसा
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए CM धामी

















Subscribe Our channel

