उत्तराखंड
Uttarakhand News: गोल्डन गर्ल मानसी नेगी ”माँ नन्दा शक्त्ति सम्मान” से सम्मानित, आप भी दें बधाई…
गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी ने देश में प्रदेश का मान बढ़ा रही है। अपने शानदार प्रदर्शन से दुनिया में देश का नाम रोशन करने वाली गोल्डन गर्ल ऐथेलेटिक्स मानसी नेगी को जयपुर में माँ नन्दा शक्त्ति सम्मान से सम्मानित किया गया है। ये सम्मान उन्हें राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार जयपुर में राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा के तत्वावधान में आयोजित माँ नन्दा शक्त्ति सम्मान समारोह 2024 में गोल्डन गर्ल मानसी नेगी को माँ नन्दा शक्त्ति सम्मान प्रदान किया गया। जयपुर में 17 मार्च को विभिन्न कार्यक्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 11 महिलाओं को माँ नन्दा शक्त्ति सम्मान प्रदान किया गया। स्थानीय बच्चों/कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इसके इलावा सभा की सामाजिक गतिविधियों पर आधारित पत्रिका का भी विमोचन किया गया।
बता दें कि मूलरूप से चमोली जनपद की रहने वाली मानसी नेगी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं। गोल्डन गर्ल मानसी नेगी ने पिछले साल गुवाहाटी में 11 से 15 नवंबर तक आयोजित 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंडर-20 महिला वर्ग की 10 हजार मीटर वॉक रेस में स्वर्ण पदक जीता था। मानसी इन दिनों चीन में ही हैं और वह इस चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
तीन दिनों के लिए रेड एवं ऑरेंज एलर्ट सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी, 11 जिलों में अवकाश घोषित
महाराज ने पत्रकार खंडूरी के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की
प्रदेश में आपदा प्रबंधन एवं राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी
उत्तराखंड के छोटे एवं मझौले ठेकेदारों के हित में होनी चाहिए शासन द्वारा संशोधित नई नियमावली
आपदा के बीच जखोली के बकसिर बंगड़ गांव में 21 वर्षीय गर्भवती महिला की मेडिकल टीम ने घर पर करवाई सुरक्षित डिलीवरी, जच्चा-बच्चा स्वस्थ
