उत्तराखंड
Uttarakhand News: यहां से दिल्ली समेत तीन शहरों के लिए इलेक्ट्रिक ट्रेन का सफर शुरू, जानें खासियत…
Uttarakhand News: कुमाऊं के रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब काठगोदाम रेलवे स्टेशन से भी इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ने लगी है। रेलवे ने अपने आप में इतिहास रचते हुए इलेक्ट्रिक इंजन से काठगोदाम से तीन शहरों के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि काठगोदाम-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस( kathgodam to delhi train), लखनऊ -काठगोदाम और मुंबई-काठगोदाम साप्ताहिक ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार लालकुआं से बरेली रेलवे लाइन विद्युतीकरण मिशन में सफलता के बाद लालकुआं से काठगोदाम तक रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का काम पूरा हुआ। इसके बाद 29 जून को ट्रेन संचालन का परीक्षण भी कर लिया गया था। जिसके बाद अब तीन ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही अन्य इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया जाएगा।
काठगोदाम रेलवे स्टेशन तक रेल ट्रैक के विद्युतीकरण का काम दिन-रात किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक ट्रेन के चलने से जहां धन व समय की बचत होगी, वहीं डीजल इंजन से होने वाले प्रदूषण से भी राहत मिलेगी। कुछ महीने पहले लालकुआं तक इलेक्ट्रिक ट्रेन का ट्रायल हो गया था, जिसके बाद वहां इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है।
बताया जा रहा है कि अभी तक काठगोदाम तक चलने वाली सभी ट्रेनों में डीजल इंजन का इस्तेमाल होता है। रेल ट्रैक के इलेक्ट्रिक होने पर डीजल की जरूरत खत्म हो जाएगी। इससे एक तो डीजल में खर्च होने वाल धन बचेगा, तो वहीं डीजल इंजन से होने वाला प्रदूषण भी खत्म होगा। गौरतलब है कि रेलवे भी विद्युतीकरण को एक मिशन के रूप में देखता है और माना जाता है कि ये भारतीय रेलवे की तस्वीर को बदल सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने दिए शिक्षा में गुणात्मक सुधार के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की
देहरादून, बागेश्वर के साथ इन 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
राज्य के सेब उत्पादक किसानों को सेब की बेहतर पैकेजिंग के लिये कार्टन का वितरण हुआ प्रारम्भ
देहरादून जिले के पंचायत क्षेत्रों में 18 से 20 उम्र के 38371 युवा पहली बार करेगें वोट
