उत्तराखंड
Uttarakhand News: विधानसभा भर्ती पर BJP विधायक ने उठाए सवाल, बोले नियम नहीं नियत की बात…
Uttarakhand News: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बैकडोर से की गई भर्तियों का मामला जहां सरकार के गले की फांस बन गया है। मामले में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल इसे नियमानुसार बता रहे तो वहीं अब बीजेपी विधायक विनोद चमोली ने मामले में सवाल उठा दिए है। साथ ही इस तरह की भर्तियों पर रोक लगाने की बात कही है। विधायक चमोली की मामले में की गई तीखी टिप्पणी से सियासत में घमासान मच गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार भाजपा विधायक विनोद चमोली ने मामले में बयान देते हुए कहा कि विधानसभा में हुई भर्ती का मामला नियमों का नहीं बल्कि नियत का है, कि यह नियम सिर्फ अपनों के लिए ही क्यों है..? उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए कि विधानसभा में जो भर्ती हुई है, वो किस आधार पर की गई है। उन्होंने साफ कहा कि विधानसभा में इस तरह की भर्तियों पर आगे रोक लगनी चाहिए।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी को आगामी भर्ती के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी बनानी चाहिए ताकि विधानसभा में भर्तियों की जानकारी मिल सके कितने लोगों की आवश्यकता है। इस तरह की भर्ती किया जाना ठीक नहीं है।। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी को इस पूरे प्रकरण की जानकारी है और जल्दी इस पर कोई फैसला लेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने प्रदान की 136.68 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति
राज्यसभा के माननीय उपाध्यक्ष हरिवंश नारायण सिंह ने मानव रचना में सरोकार की पत्रकारिता पर पुस्तक का अनावरण किया
डीएम की अध्यक्षता में कालसी ब्लाक के ग्राम उटैल-बैसोगिलानी में 15 सितंबर को आयोजित होगा बहुउद्देशीय शिविर
मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से उत्तराखण्ड में हवाई सेवाओं के विस्तार पर की चर्चा
