उत्तराखंड
Uttarakhand News:10वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर, बोर्ड ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश…
Uttarakhand News: 10वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा बोर्ड एग्जाम के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। ऐसे में बोर्ड एग्जाम को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए है। बताया जा रहा है कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा ।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 प्रदेश में 16 मार्च से शुरू होंगी। जिसके लिए बोर्ड सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। साथ ही इस दौरान प्रदेशभर से आए मुख्य शिक्षा अधिकारियों को बोर्ड परीक्षा नकल विहीन एवं पारदर्शिता से कराने के निर्देश दिए।
बताया जा रहा है कि इस वर्ष हाई स्कूल में 1 लाख 32 हजार 115 तथा इंटरमीडिएट में 1 लाख 27 हजार 324 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश के 1253 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी। जिसके लिए इन परीक्षा केंद्रों में 198 संवेदनशील तथा 15 अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें नकल विहीन एवं पारदर्शिता से परीक्षा कराना बोर्ड की प्राथमिकता रहेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चारधाम में आने वाले श्रद्धालुओं में आपके सेवा को मिले स्मरण रखने का बल, इस तरह रखे तैयारीःडीएम
रुद्रप्रयाग : 50वां स्वर्ण क्रीड़ा समारोह का हुआ आयोजन
डेंगू रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने जारी की एडवाइजरी
उत्तराखंड में पहली थ्री डी 3D प्रिंटेड कस्टमाइज्ड हिप इम्प्लांट सर्जरी सफल
सिंधु जल संधि पर रोक पाकिस्तान को करारा जवाब
