उत्तराखंड
Uttarakhand News: शासन का बड़ा एक्शन, प्रदेश के 13 कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश, जानें मामला…
Uttarakhand News: उत्तराखंड के कॉलेजो से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शासन ने नैक प्रत्यायन करने के मामले में कॉलेजो पर बड़ा एक्शन लिया है। नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) प्रक्रिया में शामिल न होने और मिली धनराशि को समय पर खर्च न करने पर 13 कॉलेजों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में नैक प्रत्यायन कराने को धनराशि मंजूर की गई, हालांकि विभागीय उदासीनता से इस धनराशि को समय से खर्च नहीं किया गया, जिससे एक करोड़ की धनराशि समर्पित की गई है। बताया जा रहा है कि धनराशि मंजूर होने के बावजूद 13 महाविद्यालय नैक प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए। उनकी ओर से अब तक उपयोगिता प्रमाण पत्र भी नहीं दिया गया है। जिस पर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टस की माने तो उच्च शिक्षा निदेशक से मामले में दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ 15 दिन के भीतर कार्रवाई का प्रस्ताव मांगा है। साथ ही वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक वित्तीय स्वीकृति के प्रस्ताव शासन को प्रस्तुत न करने के कारणों को भी स्पष्ट करते हुए तत्काल प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराने के लिए कहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वास्थ्य के अग्रणी अमले संग डीएम ने किया धैर्ययुक्त संवादः आशाओं की जानी समस्या
उत्तराखंड की अभिनव परिसंपत्ति प्रबंधन प्रणाली UK-GAMS को प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया
कोरोनेशन अस्पताल में ऑटोमेटेड पार्किंग का जल्द होगा लोकार्पण
धामी सरकार की सतर्कता : चारधाम यात्रा 2025 के लिए सुदृढ़ स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित
मुख्यमंत्री ने 1013.95 लाख की धनराशि से जयतपुर-धनौरी मार्ग के निर्माण की घोषणा की
