उत्तराखंड
Uttarakhand News: छोटे से गांव की अंशु जोशी ने पास की नेट परीक्षा, पिता की मौत से भी नहीं हारी हिम्मत…
Uttarakhand News: जहां चाह वहां राह के कथन को उत्तराखंड की एक होनहार बेटी ने पूरा कर दिखाया है। छोटे से गांव की गरीब परिवार में जन्मी बेटी ने अपने हौसलों के दम पर मुफ्लिसी को तोड़ अपना मुकाम हालिस कर लिया है। कड़ी मेहनत से अल्मोड़ा की अंशु जोशी ने नेट की परीक्षा में 97 फीसदी प्राप्त कर अपनी मंजिल हासिल कर ली है। उनकी कामयाबी पर उनके जज्बें के लिए हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अल्मोड़ा की विशुवा गांव की अंशु जोशी ने यूजीसी नेट परीक्षा पास कर ली है। बताया जा रहा है कि अंशु के पिता नवीन चंद्र जोशी का कोरोना काल में निधन हो गया था। वह दिल्ली में दस हजार की पगार पर गार्ड की नौकरी करते थे। उनका जीवन बेहद मुफ्लिसी में कटा है।
बताते चलें कि पिता के निधन के बाद से गरीबी के हालात में जूझते हुए भी अंशु ने हार नहीं मानी। उन्होंने आर्थिक तंगी से जुझते हुए भी अपने सपने को पूरा करने के लिए जी जान एक कर दी। उन्होंने अपने हौसलों के दम पर बिना कोचिंग के इस परीक्षा में 97 फीसदी अंक प्राप्त किए है।
बताया जा रहा है कि उन्होंने ये अंक राजनीति विज्ञान में NET की परीक्षा में प्राप्त करें है। उनकी कामयाबी पर जहां उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। वहीं पहाड़ी खबरनामा की पूरी टीम की ओर से अंशु जोशी और परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने अतिवृष्टि से प्रभावित देहरादून के मालदेवता क्षेत्र एवं केसरवाला का स्थलीय निरीक्षण किया
उत्तराखंड प्रीमियर लीग में भिड़ने को महिला-पुरुष की टीमें, इस दिन से होगी शुरुआत
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी लोगों की समस्याएं
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने की शिष्टाचार भेंट
केंद्रीय विद्युत मंत्रालय ने उत्तराखंड राज्य के लिए ₹547.83 करोड़ की महत्वपूर्ण धनराशि स्वीकृत
