उत्तराखंड
Uttarakhand News: पूर्व विधायक की पत्नी की गाड़ी को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, दो घायल…
उत्तराखंड में तेज रफ्तार का कहर जारी है। बड़ी खबर देहरादून से आ रही है। यहां थाना डालनवाला क्षेत्र में पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी की गाड़ी को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दो लोग घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा डालनवाला क्षेत्र में हुआ है। बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी ड्राइवर के साथ कार से डालनवाला क्षेत्र की तरफ से आ रही थीं। उसी दौरान सामने से एक तेज रफ्तार वाहन ने पूर्व विधायक की कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पूर्व विधायक की कार टकराकर पास में स्थित गुरद्वारे में जा घुसी।
बताया जा रहा है कि टक्कर लगने से दूसरी गाड़ी में सवार दो युवक घायल हो गए। वहीं हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। एल्कोमीटर से जांच करने पर पता चला कि दोनों युवकों ने शराब पी रखी थी। जिसके बाद चैंपियन के ड्राइवर की तहरीर के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
महेंद्र भट्ट सर्व सम्मति से बने उत्तराखंड के भाजपा अध्यक्ष
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने दी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट को शुभकामनाएं
रुद्रप्रयाग: डीएम प्रतीक जैन ने केदारनाथ जीर्णोद्धार और पुनर्विकास परियोजना की समीक्षा बैठक ली
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक हुई
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ट्रेन के किराए में 1 जुलाई से होगा बड़ा बदलाव
