उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड ने रचा इतिहास, प्रदेश की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने ली शपथ…
देहरादूनः उत्तराखंड में बीजेपी विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने इतिहास रच दिया है। वह उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष चुनी गई हैं। ऋतु खंडूड़ी कोटद्वार से बीजेपी विधायक है। शनिवार प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने ऋतु खंडूड़ी को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि जब किसी महिला को विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है। अभी तक इस पद पर पुरुष ही काबिज रहे हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ऋतु खंडूड़ी के उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने की खुशी में चमोली जनपद के पोखरी विकासखंड स्थित खाल गांव में भी जश्न का माहौल है। गांव की बहू के विधानसभा अध्यक्ष बनने पर ग्रामीणों को खुशी के साथ गर्व हो रहा है। खाल गांव कर्णप्रयाग-पोखरी मोटर मार्ग पर स्थित है। बता दें कि ऋतु खंडूड़ी दूसरी बार विधायक बनी हैं।
गौरतलब है कि 2017 के विधासनभा चुनाव में ऋतु खंडूड़ी पौड़ी जिले की यमकेश्वर विधानसभा सीट से चुनाव जीती थीं। हालांकि, इस बार बीजेपी ने उन्हें कोटद्वार विधानसभा सीट से मैदान में उतारा था, जहां से कभी मुख्यमंत्री रहते हुए उनके पिता भुवन चंद्र खंडूड़ी की हार हुई थी। 2012 में सुरेंद्र सिंह नेगी ने ही भुवन चंद्र खंडूड़ी को हराया था. खंडूड़ी की हार से बीजेपी की सरकार बनते-बनते रह गई थी। हालांकि, इस बार 2022 में बेटी ने कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह नेगी को हराकर पिता का हार का बदला लिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भिक्षावृत्ति से शिक्षा की ओर कदम – डीएम सविन बंसल का आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर बना मिसाल…
सफल: धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का आर्थिक ग्राफ ऊंचा, राजस्व घाटे से अधिशेष तक का सफर सफल…
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
















Subscribe Our channel




