उत्तराखंड
Uttarakhand Corona Update: धीमी पड़ी रफ्तार, आज मिले 2146 नए कोरोना संक्रमित, 6 हजार से ज्यादा लोगों ने जीती जंग…
देहरादून: उत्तराखंड में कुछ दिनों से लगातार कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। साथ ही ठीक होने वालों की संख्या भी प्रतिदिन बढ़ रही है जो कि राज्य के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 2146 संक्रमित सामने आए हैं। वहीं आज 81 मरीजों ने दम तोड़ा है। राज्य में आज 6306 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 272428 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 39177 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। कुल संक्रमितों की संख्या 323483 हो गई है।
Uttarakhand Corona Update: धीमी पड़ी रफ्तार, आज मिले 2146 नए कोरोना संक्रमित, 6 हजार से ज्यादा लोगों ने जीती जंग… pic.twitter.com/kksWe33nec
— Uttarakhand today (@Macmanishvyas) May 27, 2021
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, शुक्रवार को सामने आए 2146 नए मामलों में अल्मोड़ा में 178, बागेश्वर में 74, चमोली में 153, चंपावत में 41, देहरादून में 330, हरिद्वार में 219, नैनीताल में 261, पौड़ी में 181, पिथौरागढ़ में 252, रुद्रप्रयाग में 98, टिहरी में 51, ऊधमसिंह नगर में 205 और उत्तरकाशी में 103 नए कोरोना के मामले सामने आएं हैं। इसके साथ ही प्रदेश अब संक्रमितों की संख्या 323483 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में आज 6306 मरीज मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इसके साथ ही प्रदेश 272428 मरीज ठीक हो स्वस्थ हो चुके हैैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 39177 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश आज कोरोना से 81 की मौत के साथ मौत का आंकड़ा 6201 पहुंच गया है। प्रदेश में अभी भी 11704 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी अभी भी बाकी है। प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 84.24 प्रतिशत है। उत्तराखण्ड टुडे मीडिया आप सभी से यही अपील करता है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें.. कोरोना में सावधानी ही बचाव है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें