उत्तराखंड
Uttarakhand Corona Update: संक्रमण के आगे डबल इंजन फेल, प्रदेश में आज मिले 5654 नए मामले, 122 लोगों ने गवाईं जान…
देहरादून: उत्तराखंड में संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने उत्तराखंड सरकार व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। हर दिन नए रिकार्ड बन रहे हैं। और तो और संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज हो गयी है कि सरकार के सारे अनुमान फेल हो रहे हैं। प्रदेश में कोरोन वायरस के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत कितनी खराब है ये किसी से छिपा नहीं है।
उत्तराखंड में कोरोना के आज मिले 5654 नए मामले, 4215 लोग स्वस्थ हुए, 122 लोगों ने गवाईं जान… pic.twitter.com/RxZucfg0c8
— Uttarakhand today (@Macmanishvyas) April 30, 2021
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश में 5654 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं, मरीजों की संख्या अब 186772 के पास पहुंच गई है। प्रदेश के लिए अच्छी बात यह है कि आज 4 हजार से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं शुक्रवार को प्रदेश में 122 मरीजों की मौत हुई है। जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2624 पहुंच गया है। आज सबसे ज्यादा देहरादून 1915, हरिद्वार 856 , पौड़ी 366 , उतरकाशी 134, टिहरी 140 , बागेश्वर 26, नैनीताल 999 , अल्मोड़ा 220, पिथौरागढ़ 66, उधमसिंह नगर 397, रुद्रप्रयाग 166, चंपावत 105, चमोली 264 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही अब मरीजों की संख्या 186772 पहुंच गई है। बता दें कि प्रदेश में अब तक कुल 186772 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 124565 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 55886 हो गई है। जबकि 24375 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। उत्तराखण्ड टुडे मीडिया आप सभी से यही अपील करता है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें.. कोरोना में सावधानी ही बचाव है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें