उत्तराखंड
UKSSSC Update: युवाओं के लिए बड़ी खबर, इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक…
UKSSSC Update: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि आयोग ने मुख्य आरक्षी ( पुलिस दूरसंचार) की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। युवा आयोग की वेबसाईट से sssc.uk.gov.in रिजल्ट चेक कर सकते है। बताया जा रहा है कि मुख्य आरक्षी परीक्षा में 272 पदों के सापेक्ष 492 अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जायेगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आयोग ने प्रोविजिनल रिजल्ट के साथ ही चुने गए अभ्यर्थियों के श्रेणीवार अंक भी जारी किए हैं। 100 अंकों की इस परीक्षा में जनरल कैटेगरी में उच्च अंक 92.50 हैं तो कटऑफ 45 अंक है। ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए भी कटऑफ 45 अंक है। वहीं बताया जा रहा है कि अब जल्द ही आयोग द्वारा इस भर्ती के लिए शारीरिक मापजोख परीक्षा के लिए तिथि, स्थान और समय की सूचना अपनी वेबसाइट पर घोषित की जाएगी। बता दें कि पेपर लीक प्रकरण के बीच इस परीक्षा पर भी पहले संदेह था। आयोग ने इसकी जांच कराई थी। परीक्षा सही पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की गई थी।
गौरतलब है कि पिछले साल 31 जुलाई को परीक्षा के बाद आठ अगस्त को उत्तर कुंजी जारी की गई थी। इस पर उन्होंने आपत्तियां मांगी थीं, जिनका विषय विशेषज्ञों ने निस्तारण किया। उसके बाद संशोधित उत्तर कुंजी जारी की गई थी। अब विज्ञापित कुल पदों के सापेक्ष दोगुने अभ्यर्थियों का रिजल्ट वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों के रिजल्ट आए हैं, उन्हें शारीरिक मापजोख परीक्षा देनी होगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हरकीपैड़ी मार्ग का किया जाएगा सौन्दर्यीकरण, प्रवेश मार्ग पर बनेगा भव्य द्वार
BREAKING: देहरादून में गैंगस्टर अतीक के घर पर चला बुलडोजर, इस मामले में हुई कार्रवाई…
देहरादून में बहन संग खेल रहे बच्चे के गले में फंसा कुत्ते का पट्टा, दम घुटने से हुई मौत
Uttarakhand News: पेंशनधारकों के लिए बड़ी खबर, ये सार्वजनिक नोटिस हुआ जारी…
BREAKING: उत्तराखंड के इन तीन मंदिरों में ड्रेस कोड लागू, मंदिर प्रबंधन ने की ये अपील…
