उत्तराखंड
UKSSSC Paper Leak: इन आठ भर्ती परीक्षाओं पर लटकी तलवार, हो सकती है रद्द…
UKSSSC Paper Leak: उत्तराखंड में जहां युवा भर्ती परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे है। वही भर्ती धांधली की खबरे भी सबको हैरान की हुई है। मामले में जहां एक्शन हो रहे है वहीं अब बड़ा अपडेट आ रहा है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई गई अब आठ और भर्ती परीक्षाओं को निरस्त करने की सरकार से सिफारिश की गई है। जिसके बाद अब इन परीक्षाओं पर तलवार लटक गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से हुई 8 और भर्तियों पर तलवार लटक रही हैं। जिसके कारण ये भर्तियां रद्द की जा सकती हैं।इनमें एलटी, पीए, कनिष्ठ सहायक, पुलिस रैंकर्स और वाहन चालक, अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक, मुख्य आरक्षी दूरसंचार की भर्ती है। बताया जा रहा है कि ये भर्ती परीक्षा यूकेएसएसएससी द्वारा कराई गई थी। जिनमें कुछ के रिजल्ट जारी हो गए है तो कुछ के अभी रिजल्ट जारी नहीं हुए है। ये पूर्व में निरस्त की परीक्षाओं के अतिरिक्त हैं।
बताया जा रहा है कि इन आठ परीक्षाओं की गोपनीयता पर संदेह व्यक्त किया है। ऐसे में आयोग के सचिव ने कार्मिक विभाग को पत्र लिखकर इन आठ भर्ती परीक्षाओं को निरस्त करने की मांग की है। रिपोर्टस की माने तो सचिव कार्मिक को भेजे गए पत्र में कहा गया कि उक्त में से सात परीक्षाओं में विवादित भर्ती एजेंसी आरएमएस टेक्नोसॉल्यूशन की भूमिका रही है।
बताया जा रहा है कि व्यक्तिक सहायक की परीक्षा, ऑनलाइन माध्यम से एनएससीईआटी ने कराई थी, लेकिन इसमें भी ज्यादातर सफल अभ्यर्थी एक ही जिले के हैं, इसलिए इस परीक्षा पर भी संदेह खड़ा हो रहा है। अब अगर यह भर्तियां निरस्त होती हैं, जिसकी संभावनाएं बेहद अधिक हैं तो लगभग 4000 से अधिक ऐसे पद हैं। जिनको दोबारा से इंतजार करना पड़ सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
गौ माता के जयकारे के साथ श्रीनगर पहुंची “गौ बचाओ जन जागरण रथ यात्रा”, ये है यात्रा का उद्देश्य…
World Boxing 2023: सामान्य परिवार से आई भारत की बेटी ने रचा इतिहास, गोल्ड मेडल जीत बनी विश्व चैंपियन…
Uttarakhand News: दोस्त को बचाने गंगा नदी में कूदा युवक डूबा, दोस्त को क्याकिंग करने वाले ने बचाया…
Chardham Yatra 2023: वाहन चालक हो जाएं तैयार, इस दिन से बनेंगे ग्रीन कार्ड, पढ़ें नियम…
Uttarakhand News: प्रदेश में यहां 28 से 30 मार्च तक रूट रहेगा डायवर्ट, इन वाहनों को नहीं मिलेगी एंट्र्री…
