उत्तराखंड
UKSSSC Paper Leak: हाईकोर्ट ने मामले में सरकार को भेजा नोटिस, मांगा ये जवाब…
UKSSSC Paper Leak: उत्तराखंड हाईकोर्ट में यूकेएससीसी की भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई है। मामले में कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस भेज भर्ती परीक्षा को लेकर कई सवालों के जबाब मांगे हैं। मामले की अगली सुनवाई 21 सितंबर को होगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सोमवार को उपनेता प्रतिपक्ष खटीमा के कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है। मामले में वरिष्ठ न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ ने सरकार से पूछा है कि परीक्षा में किस किस की नियुक्ति कैसे कैसे हुई, उसका पूरा चार्ट बनाकर जवाब कोर्ट में 21 सितम्बर से पहले दाखिल करें।
बताया जा रहा है कि विधायक कापड़ी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ जांच सही तरीके से नहीं कर रही है। अभी तक जो गिरफ्तारियां हुई हैं वो छोटे लोगों की हुई हैं जबकि इतिहास रचने वाले बड़े लोगों तक एसटीएफ के हाथ अभी तक नहीं पहुंच पाए हैं।
याचिका में उन्होंने आरोप लगाया है कि इसमें यूपी व उत्तराखंड के कई बड़े अधिकारी व नेता शामिल हैं। सरकार उनको बचा रही है। इसलिए इस मामले की जांच एसटीएफ से हटाकर सीबीआई से कराई जाए। कोर्ट ने आज मामले की सुनवाई करते हुए जहां सरकार को नोटिस भेज जवाब मांगा है। वहीं याचिकाकर्ता से भी संशोधन प्रार्थना पत्र एक सप्ताह के भीतर पेश करने को कहा है। अगली सुनवाई को 21 सितंबर की तिथि नियत की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भिक्षावृत्ति से शिक्षा की ओर कदम – डीएम सविन बंसल का आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर बना मिसाल…
सफल: धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का आर्थिक ग्राफ ऊंचा, राजस्व घाटे से अधिशेष तक का सफर सफल…
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
















Subscribe Our channel




