उत्तराखंड
UKSSSC Paper Leak: एसटीएफ का बड़ा खुलासा, 24 घंटे के भीतर हो सकती है पांच और गिरफ्तारी, पढ़ें…
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तर का पेपर लीक करने के मामले में एसटीएफ की कार्यवाही लगातार जारी है। शनिवार को मामले में जहां दो गिरफ्तारियां की गई है। वहीं एसटीएफ ने मामले में कई बड़े खुलासे किए है। अन्य भर्तियों की धांधली भी सामने आ रही है तो वहीं अब एसटीएफ का बड़ा बयान सामने आया है। सबूतों के आधार पर 24 घंटे के भीतर चार से पांच और गिरफ्तारियां मामले की जा सकती है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड और यूपी में फैले नकल माफियों के तार-तार एक-एक कर खुल रहे है। मामले में आयोग के कर्मचारियों और अधिकारियों की भी जांच हो रही है। एसटीएफ एसएसपी ने सचिव और अध्यक्ष की जांच के बारे में कहा कि अभी किसी को क्लीन चिट नहींं है। एसटीएफ की ओर से बताया गया कि 24 घंटे के अंदर चार से पांच लोगों की गिरफ्तारी की जा सकती है। मामले में अब तक 26 गिरफ्तारियां हो चुकी है। इसमें सचिवालय गार्ड भर्ती मामले की पहली गिरफ्तारी भी शामिल है।
बताया जा रहा है कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस का उत्तराखंड एसटीएफ ने जिस तरह के पर्दाफाश किया और 26 आरोपियों को जेल के पीछे भेजा है, उसी को देखते हुए सरकार ने अब ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2016 के घोटाले की जांच भी उत्तराखंड एसटीएफ को दी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें