उत्तराखंड
UKPCS Update: हाईकोर्ट के आदेश के बाद इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें…
UKPCS Update: युवाओं के लिए जरूरी खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद पीसीएस प्री परीक्षा के 22 और उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि अब यह उम्मीदवार भी मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। जिसके लिए इन्हें आवेदन करना होगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हाईकोर्ट में दायर विभिन्न याचिकाओं पर आए आदेश के क्रम में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 22 उम्मीदवारों को पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई घोषित किया गया है। बताया जा रहा है कि अब यह सभी उम्मीदवार दस सितंबर से 19 सितंबर के बीच मुख्य परीक्षा के लिए अपना शुल्क जमा करा सकेंगें। वहीं इससे पहले आयोग ने 129 उम्मीदवारों को हाईकोर्ट के आदेश के तहत पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई घोषित किया था। इन सभी के लिए भी मुख्य परीक्षा के आवेदन की विंडो खोली गई थी।
गौरतलब है कि, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के दूसरे चरण यानि मुख्य परीक्षा की पूर्व घोषित कार्यक्रम में बदलाव किया गया था। यूकेपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 14 अक्टूबर 2022 से 17 अक्टूबर तक किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले यूकेपीएससी द्वारा मुख्य परीक्षा के लिए आयोजन की तिथियां 20 से 23 अगस्त 2022 निर्धारित की गई थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के धार से ’’स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’’ और ’’आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’’ अभियान का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर चारों धामों में विशेष पूजा सम्पन्न
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन से ली नुकसान तथा राहत और बचाव कार्यों की जानकारी
