उत्तराखंड
उधम सिंह नगर टाइगर्स की टीम ने आठ विकेट से जीत के साथ सेमीफाइनल में बनाई जगह
बुधवार को देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में ‘उत्तराखंड प्रीमियर लीग’ के अहम मुकाबले में उधम सिंह नगर टाइगर्स की टीम ने नैनीताल निन्जाज़ को 8 विकेट से हरा दिया। मुकाबले में उधम सिंह नगर टाइगर्स के बल्लेबाज विशाल कश्यप ताबड़तोड़ 65 रन बनाकर, जीत के सूत्रधार बने।
उधम सिंह नगर टाइगर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले गेंदबाजी करते हुए उधम सिंह नगर टाइगर्स की टीम ने नैनीताल निन्जाज़ की टीम को 20 ओवर में सात विकेट पर 142 रन पर ही रोक दिया। नैनीताल निन्जा की टीम से बल्लेबाजी में दिव्यम रावत ने सर्वाधिक 61, सौरभ रावत ने 24 व शंशाक कृष्णमूर्ति ने 16 रनों की पारी खेली। उधम सिंह नगर टाइगर्स की तरफ से गेंदबाजी में अग्रिम तिवारी, सुनील बिष्ट और अनमोल शाह ने मिलकर दो-दो विकेट लिए।
जीत के लिए 143 रनों का पीछा करने उत्तरी उधम सिंह नगर टाइगर्स के सलामी बल्लेबाज विशाल कश्यप ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मैच को आसानी से उधम सिंह नगर टाइगर्स की और मोड़ दिया। विशाल ने अपनी 65 रनों की शानदार में सिर्फ 30 बॉल खर्च की और पारी में सात चौके और पांच छक्के उड़ाए। वहीं कप्तान अवनीश सुधा तो गजब ही फॉर्म में चल रहे हैं उन्होंने एक फिर गेंदबाजों की खूब क्लास लगाईं और 19 गेंदों में 47 रन बनाये जिसमें चार चौके व चार छक्के शामिल रहे। सुयश रावत ने आखिर में 29 रनों की नाबाद पारी खेली और उधम सिंह नगर टाइगर्स की टीम को मात्र 11.4 ओवर में ही दो विकेट खोकर तारगेट हासिल हो गया। इसके साथ ही उधम सिंह नगर टाइगर्स ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें