उत्तराखंड
जारी की नई गाइडलाइन: कोरोना केस कम होने पर उत्तराखंड सरकार ने नाइट कर्फ्यू को पूरी तरह किया समाप्त…
देहरादूनः उत्तराखंड में जारी नाइट कर्फ्यू अब समाप्त हो गया है। राज्य के मुख्य सचिव एसएस संधू ने बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया । राज्य में कोरोना केस कम होने पर शासन ने यह फैसला लिया है। जिसके मुताबिक शादी समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन स्थल की क्षमता के मुताबिक हो सकेंगे। साथ ही जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा, थिएटर भी अपनी पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे।
राज्य में स्विमिंग पूल वाटर पार्क 28 फरवरी तक बंद रहेंगे। राज्य में स्थित खेल स्थान स्टेडियम एवं खेल मैदान खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए अपनी क्षमता के साथ खोले जाएंगे। समस्त सामाजिक खेल गतिविधियां मनोरंजन विवाह समारोह सांस्कृतिक समारोह का आयोजन स्थल की पूर्ण क्षमता के साथ व्यक्तियों को सम्मिलित होने की अनुमति होगी इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन किया जाएगा।
राजनीतिक रैली धरना प्रदर्शन की दिनांक 28 फरवरी तक अनुमति नहीं होगी। होटल, रेस्टरां भोजनालय और ढाबों को पूरी क्षमता एवं कोविड प्रोटोकॉल के तहत डाइनिंग के संचालन के लिए अनुमति होगी। राज्य में सभी आंगनवाड़ी केंद्र एक मार्च 2022 से खुलेंगे। इस संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग द्वारा प्रथक से जारी किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में भाजपा के सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री बने धामी, रचा इतिहास
मानसून सत्र को देखते हुए जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने किया जिला आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण
भूमि फर्जीवाडे़ की शिकार; पुलमा देवी प्रकरण पर डीएम ने खोली परतें
मत्स्य पालन गतिविधि से चंपावत की महिलाएँ सामाजिक व आर्थिक रूप से हुई सशक्त
जिला अस्पताल पौड़ी की चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में विधायक पोरी के निजी सचिव ने जिलाधिकारी के समक्ष रखे अहम मुद्दे
