उत्तराखंड
Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना से आज 2717 मरीजों ने जीती जंग, नए केस आए 546…
देहरादून: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर 546 नए संक्रमित मिले और 13 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 2717 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 334965 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को 24439 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून जिले में 136 कोरोना संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में 69, पिथौरागढ़ में 88, टिहरी में 33, ऊधमसिंह नगर में 41, नैनीताल में 56, उत्तरकाशी में 08, चमोली में 23, पौड़ी में 07, रुद्रप्रयाग में 16, अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में 13, चंपावत जिले में 13 संक्रमित मामले मिले हैं।
Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना से आज 2717 मरीजों ने जीती जंग, नए केस आए 546… pic.twitter.com/iFlhqtfdZt
— Uttarakhand today (@Macmanishvyas) June 8, 2021
प्रदेश में आज कोरोना के 546 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश अब संक्रमितों की संख्या 334965 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में आज 2717 मरीज मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इसके साथ ही प्रदेश 310291 मरीज ठीक हो स्वस्थ हो चुके हैैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 11885 है। वहीं प्रदेश आज कोरोना से 13 की मौत के साथ मौत का आंकड़ा 6797 पहुंच गया है। प्रदेश में अभी भी 8366 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी अभी भी बाकी है। प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 92.63 प्रतिशत है। उत्तराखण्ड टुडे मीडिया आप सभी से यही अपील करता है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें.. कोरोना में सावधानी ही बचाव है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें