उत्तराखंड
Corona update: उत्तराखंड में कोरोना से आज 1580 मरीजों ने जीती जंग, नए केस आए कम…
देहरादून: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 446 संक्रमित सामने आए हैं। वहीं आज 23 मरीजों ने दम तोड़ा है। राज्य में आज 1580 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 305239 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 16125 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। कुल संक्रमितों की संख्या 334024 हो गई है।
Corona update: उत्तराखंड में कोरोना से आज 1580 मरीजों ने जीती जंग, नए केस आए कम… pic.twitter.com/OE6hfk0Bs3
— Uttarakhand today (@Macmanishvyas) June 6, 2021
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को सामने आए 446 नए मामलों में अल्मोड़ा में 07, बागेश्वर में 06, चमोली में 23, चंपावत में 04, देहरादून में 121, हरिद्वार में 67, नैनीताल में 25, पौड़ी में 20, पिथौरागढ़ में 61, रुद्रप्रयाग में 09, टिहरी में 54, ऊधमसिंह नगर में 26 और उत्तरकाशी में 23 नए कोरोना के मामले सामने आएं हैं। इसके साथ ही प्रदेश अब संक्रमितों की संख्या 333424 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में आज 1580 मरीज मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इसके साथ ही प्रदेश 305239 मरीज ठीक हो स्वस्थ हो चुके हैैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 16125 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश आज कोरोना से 23 की मौत के साथ मौत का आंकड़ा 6699 पहुंच गया है। प्रदेश में अभी भी 5951 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी अभी भी बाकी है। प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 91.38 प्रतिशत है। उत्तराखण्ड टुडे मीडिया आप सभी से यही अपील करता है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें.. कोरोना में सावधानी ही बचाव है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें