उत्तराखंड
दुःखद : उत्तराखंड के खटीमा के सुरई वन क्षेत्र में बाघ ने बुजुर्ग महिला को बनाया निवाला…
उत्तराखंड के खटीमा के सुरई वन क्षेत्र में बाघ ने एक बुजुर्ग महिला को अपना निवाला बनाया है। यह महिला जंगल में घास लेने गई थी। तभी बाघ ने हमला कर उसे मौत के घात उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद सुरई के लोगों में दहशत का माहौल है। अभी तक बाघ सुरई वन रेंज 7 लोगों की जान ले चुका है।
जानकारी के अनुसार, खटीमा के सुरई वन क्षेत्र के कक्ष संख्या 47 के जंगल में बग्गा चौवन गांव की एक बुजुर्ग महिला भागुली देवी (उम्र 70 वर्ष) घास काटने गई थी। उसी समय बाघ ने हमला कर उस महिला को मौत के घाट उतार दिया। खटीमा वन प्रभाग के एसडीओ संतोष पंत ने बताया कि बाघ के हमले के खतरे के मद्देनजर प्रभावित क्षेत्र में टीमें बाघ पर नजर बनाये हुए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें