उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड की ये सात हाई प्रोफाइल सीटें चुनाव आयोग की रडार में, जानिए क्या है यहां खतरा…
देहरादूनः उत्तराखंड चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है। सभी पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगाई हुई है। चुनाव के दौरान नोट पर वोट का खेल न हो इसके लिए चुनाव आयोग सख्त है। आयोग ने दो दावे किए हैं कि नशीलें पर्दाथ और पैसे देकर वोट खरीदने की पूरी आशंका है और दूसरे आयोग पूरी निगरानी रखते हुए ऐसे मामलों में सख्त एक्शन ले रहा है। आयोग ने सात हाई प्रोफाइल विधानसभा सीटे बताई है। जहां वोटरों के साथ रुपये पैसे के लेनदेन की पूरी आशंकाएं बनी हुई हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आयोग ने आयोग ने जिन सात हाई प्रोफाइल सीटों को ‘वोट के लिए नोट’ के लिहाज़ से चिह्नित किया है। इनमें लालकुआं सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उम्मीदवार हैं, तो हरिद्वार सीट से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक। सितारगंज से पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के बेटे सौरभ बहुगुणा प्रत्याशी हैं, तो बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य मैदान में हैं। वहीं, चकराता सीट से नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह हल्द्वानी से इंदिरा हृदयेश के बेटे सुमित और काशीपुर में भाजपा के हरभजन सिंह चीमा के बेटे त्रिलोक सिंह चुनाव मैदान में हैं।गौरतलब है कि रुद्रपुर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी शिव अरोड़ा का वीडियो हाल में चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो में जनसंपर्क के दौरान अरोड़ा के सहयोगी एक महिला को कैश देते दिखे थे।
बता दें कि इसके बाद इस वीडियो पर भाजपा के बागी सिटिंग विधायक और निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। ठुकराल के बागी होने से यह सीट हाई प्रोफाइल हो चुकी है।सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि कुमाऊं अंचल की सितारगंज, हल्द्वानी, बाजपुर, लालकुआं, काशीपुर सीटों के साथ ही गढ़वाल अंचल की चकराता और हरिद्वार सीट पर नोट पर वोट की आशंका है, जिन्हें आयोग ने अपने रडार पर ले लिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें