उत्तराखंड
Uttarakhand News: न मंत्री को खबर, ना सचिव को पता सस्पेंड हो गए ये अधिकारी, जानें वजह…
उत्तराखंड के शासन से बड़ी खबर आ रही है। बिना मंत्री और बिना सचिव को भनक लगे एक अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया। ये अधिकारी और कोई नहीं बल्कि उद्यान विभाग के निदेशक डॉ हरमिंदर सिंह बवेजा है। इस कार्रवाई को बड़ा एक्शन बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के उद्यान विभाग में निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा पर कार्रवाई की है। इसे सीएम की सर्जिकल स्ट्राइक कहा जा रहा है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इस कार्रवाई का ना तो मंत्री को ही कुछ पता था और ना ही विभाग के सचिव को इसकी जानकारी थी।
बताया जा रहा है कि बवेजा के खिलाफ कीवी फल पौध वितरण के लिए कीमतों में बढ़ोतरी करने, हल्दी-अदरक बीज वितरण में देरी करने, अंतरराष्ट्रीय महोत्सवों के लिए स्वीकृति से अधिक धन खर्च करने जैसे आरोप हैं। उद्यान निदेशक के खिलाफ 11 पन्नों में दर्ज 18 आरोपों के सिद्ध होने के बाद कार्रवाई की गयी है। उन पर लंबे समय से आरोप लग रहे थे।
शिकायतों को देखते हुए विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व में तत्कालीन सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम से जांच कराई थी। इसके बाद फाइल मुख्यमंत्री को भेजी गई थी। मामला सीएम धामी तक पहुंचा जिसके बाद उन्होंने बिना देर किए निदेशक बाजवा को निलंबित करने के आदेश दे दिए। जिसके आदेश जारी हो गए। अब निलंबन के दौरान हरमिंदर सिंह बवेजा गढ़वाल कमिश्नर कार्यालय पौड़ी में अटैच रहेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वास्थ्य के अग्रणी अमले संग डीएम ने किया धैर्ययुक्त संवादः आशाओं की जानी समस्या
उत्तराखंड की अभिनव परिसंपत्ति प्रबंधन प्रणाली UK-GAMS को प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया
कोरोनेशन अस्पताल में ऑटोमेटेड पार्किंग का जल्द होगा लोकार्पण
धामी सरकार की सतर्कता : चारधाम यात्रा 2025 के लिए सुदृढ़ स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित
मुख्यमंत्री ने 1013.95 लाख की धनराशि से जयतपुर-धनौरी मार्ग के निर्माण की घोषणा की
